Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करें | PM Kisan Samman Nidhi ekyc Mobile Se Kaise Kare

Posted on February 1, 2022
Rate this post

 जैसा कि हम सबको पहले से ही मालूम है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है? और इसके बारे में ज्यादा बातें ना करते हुए। इसके फायदे और इससे लाभ कैसे प्राप्त करें। इसके बारे में हम लोग जाने वाले हैं। 

जिन लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि क्या होता है? इसके बारे में ज्यादा जानकारी ना हो तो वे लोग गूगल पर जाकर इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और जिन्हें लगता है कि पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में हमें जानकारी है और पीएम किसान सम्मान निधि में केवाईसी कैसे किया जाता है? इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े। आपको यहां पर मोबाइल हो या कंप्यूटर किसी भी प्रकार से आप घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ईकेवाईसी आसानी से कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी क्या है

सबसे पहले मैं उन भाइयों को बता देना चाहता हूं, कि किसान सम्मान निधि क्या होता है? जैसा कि सरकार ने पिछले कुछ सालों से किसानों को साल में 6000 रुपया देने का प्रबंध किया था।

परंतु कुछ समस्या आई जिसके कारण PM Kisan Samman Nidhi में जो किसान भाई पहले से सम्मिलित हैं। उन्हें फिर से दोबारा अपना eKYC करना पड़ेगा। तभी पीएम किसान सम्मान निधि का साल का 6000 रुपया आपके खाते में आएगा।

वरना आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसलिए जो लोग पीएम किसान मैं पहले से रजिस्टर है। फिर से इस वर्ष ekyc Verification करवाना अनिवार्य है। अन्यथा आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

PM Kisan eKYC Documents

चलिए हम जान लेते हैं की पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी वेरीफिकेशन में कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता है इसके बारे में निम्नलिखित हैं।

1 आधार कार्ड

2 मोबाइल नंबर आधार linked

Kisan saman Nidhi ekyc

PM Kisan eKYC करने में कितना पैसा लग रहा है?

Pm Kisan KYC करने में एक भी रुपए नहीं लग रहा है, यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री है। परंतु आप किसी प्रज्ञा केंद्र पर जा कर ईकेवाईसी कर आते हैं तो आपको वहां पर उसके कमीशन के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे। परंतु आप खुद से या काम करने जाएंगे तो आपको एक भी रुपए नहीं देने पड़ेंगे।


बल्कि सीएससी केंद्र पर eKYC कराने पर उसे सरकार खुद ₹15 की कमीशन देती है और पब्लिक को से जो पैसे लेती है वह उसकी खुद की कमाई होती है।


पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी करना है

अगर आपको लगता है कि हम खुद से किसान सम्मान निधि का केवाईसी वेरीफिकेशन घर बैठे कर लेंगे तो, बिल्कुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि अभी काम ऑनलाइन होने लगा और आज के जमाने में हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर या मोबाइल फोन होता है। जिसके कारण वे सारी काम आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है। 


बशर्ते कुछ कुछ ऐसी चीज होती है, जिसमें दुकान जाने की जरूरत होती है। आज तो ऑनलाइन का दौर हो चुका है, यहां पर सारे काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा रहा है।


चलिए आज हम दो तरह से पीएम किसान सम्मान निधि का केवाईसी करने का तरीका बताने वाले हैं। जिसमें से पहला तरीका है कि PM Kisan eKYC OTP के द्वारा कैसे किया जाता है, यानी इस तरीके में अब घर बैठे केवल आपको एक ही चीज की जरूरत है। वह आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अन्यथा इस तरीके से घर बैठे किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी नहीं कर पाएंगे।


और दूसरे तरीके का नाम PM Kisan ekyc CSC के द्वारा आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि इसमें आपकी फिंगरप्रिंट से आपके verification की जाती है। अगर जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह भी इस तरीके से लाभ उठा सकता। तुरंत तरीके का लाभ उठाने के लिए आपको csc केन्द्र जाना होगा।


या फिर फिंगर प्रिंट डिवाइस है तो दोनों तरीके का यूज़ आप घर बैठे मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं, जिन भाई लोगों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है। उन्हें भी इसके द्वारा वेरिफिकेशन कर सकते हैं, और जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है उन लोग का पीएम किसान सम्मान निधि eKYC csc senter जाने के बाद ही किया जायेगा।


PM Kisan eKYC OTP (Mobile se PM Kisan eKYC kare)

Step 1 सबसे पहले पीएम किसान की official website पर विजिट करें। https://pmkisan.gov.in


Step 2 वेबसाईट पर जाने के बाद image में दिखाए गए अनुसार एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लीक करे।

Pm Kisan Samman Nidhi ekyc

Step 3 जैसे क्लिक करते हैं आधार नंबर लिखने का स्थान देखने को मिलेगा जहां पर अपने आधार कार्ड को डालें और आगे बढ़े।


Step 4 अब आपसे वह मोबाइल नंबर भरने को बोलेगा जिस नंबर से आपका आधार नंबर लिंक है।


Step 5 मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े।


Step 6 हो सकता है कि आप जब करें तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परंतु दो तीन बार करने के बाद आपका पीएम किसान सम्मान निधि में eKYC successful लिख देगा।


PM Kisan ekyc CSC (CSC Ke dvara PM Kisan eKYC kare)

Step 1 CSC Portal में लॉग इन करने के बाद सर्विस वाले ऑप्शन में जाकर पीएम किसान का एक ऑप्शन होगा जो हरे रंग से हाईलाइट होता हुआ देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करें।


Step 2 फिर आपको एक क्लिक here का बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद पीएम किसान या ऑफिशल वेबसाइट पर जा पहुंचेंगे। पीएम किसान official website पर ऊपर ही एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसका नाम Biomatric Aadhar Authenticate मिलेगा जिस पर क्लिक करें।


Step 3 जैसे ही क्लिक करते हैं वैसे ही आपसे आधार नंबर मांगेगा जिस में आधर नंबर डाले और search करे।


Step 4 Search करने के बाद mobile number डाले और OTP डाल कर आगे बढ़े।


Step 5 आप जिस fingerprint device के द्वार verification करना चाहते है उसे select कर आगे बढ़े।


Step 6 जैसे ही eKYC successful देखने को मिलेगा तो आप समझा लीजिए। कि आपका eKYC  हो चुका है।


पीएम किसान सम्मान निधि प्रश्न और उत्तर


पीएम सम्मान निधि क्या है?

पीएम सम्मान निधि एक तरह का किसानों को सहयोग करने का सरकार की तरफ से कुछ राशि दिया जाता है, जो कि साल में 6000 उसके बैंक खाते में सीधे प्राप्त कराए जाते हैं।


पीएम सम्मान निधि केवाईसी क्या है?

जो व्यक्ति पहले से पीएम किसान सम्मान निधि मैं सम्मिलित है और पीएम सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें इस वर्ष की eKYC कराना अनिवार्य हो चुका है, अन्यथा आपको ₹6000 की लाभ नहीं मिल पाएगी।


पीएम सम्मान निधि ईकेवाईसी कराने में कितना पैसा लग रहा है।

पीएम सम्मान निधि केवाईसी कराने में एक भी रुपए नहीं लग रहा है बल्कि बनाने वालों को सरकार खुद पैसे देती है।


पीएम किसान सम्मान निधि KYC कब तक होगा।

इसके बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता, क्योंकि पहले भी eKYC हो रहा था। परंतु बीच में रोक दिया गया और फिर से ईकेवाईसी होना शुरू हो चुका है और यह नहीं बताया जा सकता कि कब तक चालू होगा हो सके तो जल्द से जल्द करा ले।


क्या पीएम किसान सम्मान निधि की केवाईसी घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि eKYC आप घर बैठे मोबाइल फोन से आसानी से कर सकते हैं, परन्तु आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। जिसके माध्यम से घर बैठे मोबाइल फोन से आसानी से पीएम किसान की केवाईसी कर सकते हैं।


आज हमने क्या सिखा

मैं आशा करता हूं कि पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करना है और पीएम किसान सम्मान निधि मैं कितना पैसा लग रहा है इसके बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी। फिर भी इस लेख से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपके मन में कोई ऐसे सुझाव है जो हमें बताना चाहते हैं तो आप बेझिझक कमेंट में बता सकते हैं और आपके परेशानी या सुझाव का उत्तर मैं जल्द से जल्द देने का कोशिश करूंगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } Bholaa Movie Download Filmywap And Filmyfly
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Friend को Refral कर रोज ₹1000 कमाएं
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • विशेषज्ञ निवेश: सेंसेक्स शेयर बाजार क्या है? सरल रहस्य जाने
  • Share Market Se Paise Kaise Kamaye – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
  • Bloody Daddy Full Movie Download Filmyzilla 480p -Shahid Kapoor Movie New
  • किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में | 35 महत्वपूर्ण टिप्स
  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Full Movie download In Hindi
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme