Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

2022 में jio balance validity check कैसे करें | जिओ का मोबाइल डाटा कैसे चेक करे?

Posted on April 10, 2021
Rate this post

 क्या आप जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए परेशान है, और पता लगाना चाहते हैं कि हमारा वैलिडिटी कब तक है और मैंने कब रिचार्ज कराया था। अगर आप इसी तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो आपने बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

भारत को डिजिटल बनाने में सबसे बड़ा हाथ जिओ का है, क्योंकि जिओ ने अपने ग्राहकों को बहुत कम मूल्य में उन्हें इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कराई है। जिससे आज भारत में जिओ सर्वश्रेष्ठ कंपनी बन चुकी है।

आजकल हर व्यक्ति के पास जिओ फोन या जिओ का सिम है। परंतु उन्हें मालूम नहीं होता, कि हमारा जिओ डाटा आज का कितना बचा है, और कितना खत्म हो चुका है, तो इसी को गौर करते हुए इस आर्टिकल में समस्या का समाधान किया गया है।

jio balance check
jio balance check

Table of Contents

  • jio balance validity check कैसे करें
      • SMS द्वारा Jio का मोबाइल डाटा कितना बचा है?
      • Call के द्वारा jio नेट कैसे चेक करते हैं?
      • दूसरा तरीका:- Call के द्वारा jio नेट चेक करने का।
      • Jio App के द्वारा पता करे मेरा मोबाइल डाटा कितना बचा है?
    • Jio Phone recharge data plan list 2022 में चेक कैसे करें।
      • Online (website) के द्वारा जिओ रिचार्ज प्लान पता करें।
      • Call [helpline number] के द्वारा रिचार्ज प्लान पता करें।
      • जियो एप के माध्यम से रिचार्ज प्लान पता करें।
    • jio balance और plan से संबंधित कुछ प्रश्न।

jio balance validity check कैसे करें

जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए मुख्यतः तीन माध्यम है। जिनके द्वारा जिओ का वैलिडिटी चेक किया जा सकता है। SMS, jio app, helpline number (call)


SMS द्वारा Jio का मोबाइल डाटा कितना बचा है?

क्या आपको मालूम है, कि SMS के द्वारा भी जिओ का मोबाइल डाटा का वैलिडिटी पता किया जा सकता है। अगर नहीं मालूम है तो step को फॉलो करें।


1.अपने SMS ऐप को ओपन करें।

2.199 number पर Bal लिख कर संदेश को भेजें।

3.कुछ second के बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा। जिसमें सारी details होगी। आपके जिओ डाटा से संबंधित।

jio balance check
jio balance check

Call के द्वारा jio नेट कैसे चेक करते हैं?

अगर कोई मुझसे पूछे कि तुम किस तरह जिओ का डाटा चेक करते हो तो। मैं उसे कॉल के द्वारा जिओ डाटा चेक करने की सलाह दूंगा कुछ इस तरह।


1.अपने मोबाइल फोन के डायलर में जाए।

2.1299 पर कॉल करें।

3.जब कॉल लगाएंगे तो आपका कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा।

4.Call cut होने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल फोन में एक संदेश प्राप्त होगा। जिसमें जिओ नेट से संबंधित डिटेल प्रदान कराया जायेगा।

jio balance check
jio balance check

दूसरा तरीका:- Call के द्वारा jio नेट चेक करने का।

अगर आप चाह रहे हैं, कि मैं सिर्फ कहीं कॉल लगा दूं और वह मुझे खुद ही सारी बातें बता दे हमारे डाटा पैक से संबंधित।

1.सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के डायलर में जाएं और 199 पर कॉल करें।

2.आप जिस भाषा में अपनी प्लान को सुनना चाहते हैं। उस भाषा का चयन करें।

3.आपके नंबर पर जो भी प्लान चल रहा है और कब तक चलेगी और आज मैंने कितना डाटा खत्म किया है। वह सारी जानकारी आपको voice के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

Jio App के द्वारा पता करे मेरा मोबाइल डाटा कितना बचा है?

> सबसे पहले My Jio App को खोले।

> एक बार jio App के page को रिफ्रेश करे।

> अब आपकी जिओ डाटा से संबंधित जानकारियां देखने को मिल पाएगी।

Jio Phone recharge data plan list 2022 में चेक कैसे करें।

मैं खुद जिओ डाटा प्लान को चेक करने के लिए इन तीन तरीकों मैं से किसी एक तरीका का उपयोग करता हूं।

परंतु ऐसा नहीं है कि आप इन तीनो तरीकों का उपयोग कर अपने प्लान को पता करेंगे तो आपको अलग-अलग जानकारी प्राप्त होगा ऐसा नहीं। आपको एक ही जनकारी हर तरीके में बताया जायेगा।

 यह आपकी मर्जी है कि आप किस तरीके से अपने जिओ डाटा प्लान को चेक करना चाहते हैं।

Online (website) के द्वारा जिओ रिचार्ज प्लान पता करें।

Online jio recharge plan का पता लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने किसी एक ब्राउज़र को ओपन कीजिए।

सर्च बार में टाइप करें। jio.com यह जिओ का ऑफिशियल वेबसाइट है।

जैसे ही वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको एक मोबाइल नंबर Fill करने का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आप अपने मोबाइल नंबर को भर कर रिचार्ज पर क्लिक करें।

आपके नंबर से जितने भी प्लान मौजूद होंगे। वह सारी मौजूदा प्लान आपको दिखाया जाएगा। आप चाहे तो वहां से रिचार्ज भी कर सकते हैं या फिर पता लगा सकते हैं, कि किस प्लान का रिचार्ज करवाना चाहिए।

Call [helpline number] के द्वारा रिचार्ज प्लान पता करें।

Jio number ke helpline number पर call कर। रिचार्ज प्लान का पता करने के लिए आपको नीचे बताएगा स्टेप को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले मोबाइल फोन के डायलर में जाएं और वहां 199 पर कॉल करें।

आप जिस भी भाषा में अपनी प्लान को जानना चाहते हैं। उस भाषा का चयन करें।

अब आपके नंबर से संबंधित जो भी डिटेल होगी। वह आपको बताएगा फिर उसके बाद आपसे बोलेगा कि क्या आप अपने प्लान के बारे में जानना चाहते हैं और कुछ दबाने के लिए बोलेगा आपको वह अंक दबाना होगा। फिर आपका सारा रिचार्ज प्लान बताया जाएगा।

जियो एप के माध्यम से रिचार्ज प्लान पता करें।

1.Jio App को open करे।

2.जिओ एप में left side में अपर एक three line दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

3.Mobile वाले ऑप्शन में Recharge Jio number देखने को मिलेगा उसे क्लिक करें।

4.आपके नंबर से सारा मौजूदा प्लान दिखाया जाएगा।

jio balance और plan से संबंधित कुछ प्रश्न।

जियो का मालिक Mukesh Ambani है।

मुकेश अंबानी के पिता का नाम Dhirubhai Ambani है।

Mukesh Ambani का जन्म 19 April 1957 में हुआ था।

मुकेश अंबानी के पत्नी के नाम Nita Ambani है।

Nita Ambani का जन्म 1 नवम्बर 1964 में हुआ था।

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं।

आकाश अंबानी

अनंत अंबानी

ईशा अंबानी

Jio का सबसे महंगा plan 4999 रुपया का है।

जिओ का सबसे पॉपुलर प्लान 555 रुपया का है।

Jio ka full form Joint Implementation Opportunity है।

Related posts

Student के लिए गेम

Amazing facts

0 रुपया से खोले ऑनलाइन व्यापार

इंग्लिश बोलना सीखे

News लिख कर पैसा कमाएं

हमने क्या जाना।

मेरा हमेसा हैं यही कोशिश रहा है, कि मैं अपने पाठको को एक ही लेख में टॉपिक से संबंधित जानकारियां प्रदान करने की कोशिश करता हूं।

आशा करता हूं, आपको मेरे द्वारा लिखे गए लेख। 2022 में jio balance validity check कैसे करें। पढ़ने के बाद अच्छा लगा होगा। इससे संबंधित कोई सवाल आपके मन में चल रहा है,  तो मुझे कमेंट के द्वारा जरूर बताना। मैं उसे अवश्य solve करने का प्रयास करूंगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • 10+ तरीके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प और Game 2022
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • Top 8 Share Market Books In Hindi – शेयर मार्किट बेस्ट बुक इन हिंदी
  • Share Market Se Paise Kaise Kamaye – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • Amigos Movie Download And Review {480p 720p}
  • Pathan Movie Download Filmywap 720p Pathan Film HD Quality
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme