बॉलीवुड की तरफ से एक और मूवी आ रहा है जिसका नाम है भोला इस मूवी में अजय देवगन हैं। भोला मूवी को पूरी तरीके से अजय देवगन के देख रेख में तथा उन्होंने ही इस मूवी को बनाने का फैसला लिया है भले ही भोला मूवी, साउथ की कैथी मूवी का रीमिक होने वाला है लेकिन जिस समय बॉलीवुड रीमेक बना रहा था। उस समय अजय देवगन का भी एक रिमिक आया था दृश्यम 2 जो रिमिक होते हुए भी काफी अच्छी कमाई की।
शायद भोला मूवी को बनाने का रीजन भी यही हो सकता है कि अजय देवगन की पिछली दृश्यम 2 मूवी अच्छी चली इसलिए शायद इस बार कैथी मूवी का रीमिक भोला बना रहे हैं।
लेकिन यह बात सत्य है कि कैथी मूवी की स्क्रिप्ट और डायलक्स भोला मूवी में री राइट कर अलग अंदाज में दिखाया जाएगा तथा इसमें कुछ ऐसे सीन भी शामिल किए गए हैं जो हम लोगों को कैथी मूवी में देखने को नहीं मिला था।
भले ही कैथी मूवी से भोला इंस्पायरर है लेकिन अजय देवगन जी केवल एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर भी है। जो केवल movie बनाने पर नहीं बल्कि इस बात पर विश्वास रखते हैं कि लोगों को यूनिक देना कैसे चाहिए और किस तरीके की मूवी लोग बॉलीवुड से चाह रहे हैं।
Movie Name | Bholaa |
Movie Type | Crime, Adventure, Action |
Writers | Ankush Singh(screenplay, dialogue) Lokesh Kanagaraj(original Story) |
Directed by | Ajay Devgn |
Produced | Ajay Devgn Bhushan Kumar Krishan Kumar S. R. Prakashbabu S. R. Prabhu Reliance Entertainment |
Music | Ravi Basrur |
Running time | 144 minutes |
Release date | 30 March 2023 |
हां Bholaa Movie उन लोगों के लिए बोरिंग साबित हो सकती है जो पहले ही साउथ की मूवी कैथी को देख चुके होंगे। उन लोगों को इस मूवी में ज्यादा मजा तो नहीं आने वाला है। लेकिन इस मूवी के डायलॉग्स में जान है क्योंकि ऑडियंस को पहले ही मूवी का मसाला और एक्शन मिल चुका है केवल भोला मूवी के डायलॉग्स में ही और स्क्रिप्टिंग में दम है। अगर इस दोनों में जनता का दिल जीत लेता है तो इस मूवी को धूमाधार कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता।
अब लोग केवल बॉलीवुड के फिल्में के अलावा विश्व की वह सारी मूवी भारतीय ऑडियंस देखना चाहते हैं। लेकिन उन्हीं में से अब सबसे ज्यादा Tollywood हर भारतीय का पसंद बन चुका है। उसी दिन 30 March को साउथ की एक बहुत ही बड़ी मूवी आ रही है। Dasara जोकि हाई बजट और उसमें नानी एक्टर शामिल है जो कि काफी खूंखार और दरिंदे के रूप में नजर आ रहे हैं।
जिस कारण से बोला मूवी के कमाई पर भी असर पड़ सकता है। ऐसा नहीं है कि केवल भोला पर ही पड़े बल्कि दशहरा पर भी पड़ेगा। क्योंकि जब एक ही दिन थिएटर में 2 मूवी रिलीज होती है तो लोग 1 दिन में केवल एक ही मूवी देखना पसंद करते हैं।
Bholaa Movie Review in Hindi
Bholaa Movie की कहानी दो लोगों के बीच ही घूमती फिरती रहती है। पहला हीरो और दूसरा विलेन इन दोनों के बीच ही पूरी मूवी शुरू से लास्ट तक खत्म हो जाती है।
जैसा कि मैं कैथी मूवी को पहले से ही देख चुका हूं। इसलिए मैं भोला मूवी में आपको यह बता सकता हूं कि इसकी ज्यादातर एक्शन सीन तथा कॉमेडी सीन 1 लोरी पर ही देखने को मिलने वाला है।
मूवी की कहानी कुछ पुलिस ऑफिसर से शुरू होती है। जहां पर सभी पुलिस एक पार्टी में आते हैं और एक पुलिस को छोड़कर सभी शराब के नशे में डूबे होते हैं। जिनके कारण सभी को बेहोश कर दिया जाता है। लेकिन वहीं पर एक पुलिस उस पार्टी में एक कैदी को लेकर आता है जो अभी-अभी जेल से बाहर आया हुआ होता है। जिसके हाथ में हथकड़ी अभी लटक रहीं हैं।
एक पुलिस जो बचा था बेहोश होने से वह किसी कार में सभी को एक साथ हॉस्पिटल नहीं ले जा सकता था। इसलिए पास में ही उसे एक लोरी यानी ट्रक दिखाई देता है। जिस पर सभी पुलिस ऑफिसर को रखता है।
लेकिन जो बचा हुआ ऑफिसर होता है। उससे लोरी चलाने नहीं आती। इसलिए उस कैदी की मदद लेता है जो अभी-अभी जेल से बाहर आया हुआ होता है। लेकिन कैदी काफी शांत स्वभाव का होता है इसलिए वह मान भी जाता है ।
और ट्रक को जंगल के इलाके से होते हुए हॉस्पिटल जल्द से जल्द ले जाना होता है जहां पर उन सभी ऑफिसर को रोकने के लिए बहुत सारे गुंडे ट्रक पर हमला करते हैं।
अब मूवी में एक्शन सीन शुरू होते हैं। जो कि आप भोला मूवी या फिर कैथी मूवी को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। तथा भोला मूवी के ट्रेलर में भी एक्शन seen का झलक दिखाया गया है।
वहीं पर शहर का सबसे बड़ा गुंडा एक पुलिस स्टेशन में कैद रहता है। जहां के सभी ऑफिसर बेहोश पड़े हुए हॉस्पिटल की तरफ जा रहे हैं। वहीं पर पुलिस स्टेशन के जितने भी कॉन्स्टेबल होते हैं। वह उस गुंडे को देखकर रात की ड्यूटी को छोड़ कर घर चले जाते हैं।
लेकिन उस बीच एक कॉन्स्टेबल की नई ट्रांसफर उसी थाने में हुई थी। और यह बात से अनजान था कि गुंडा कितना खूंखार है और उसी के साथ कुछ कॉलेज स्टूडेंट भी उसी दिन कुछ केस में थाने आए हुए होते हैं और अपने दोस्तों को छुड़ाने का प्रयास करते हैं। लेकिन शाम होने के कारण सभी कॉन्स्टेबल सभी लोगों को बिना बताए छोड़ कर भाग जाते हैं अब वहां पर कुछ स्टूडेंट और एक कॉन्स्टेबल के साथ जेल में पड़ा खूंखार कैदी होता है।
और उस कैदी को छुड़ाने उसके दोस्त आते हैं। जो कि काफी मात्रा में होते हैं जो कि एक कॉन्स्टेबल तथा 2-4 स्टूडेंट उन लोगों को संभाल नहीं सकते इसलिए कॉन्स्टेबल अपने ऑफिसर को कॉल करता है तो वहां पर जो ऑफिसर बेहोश नहीं हुआ होता है वह उस कॉन्स्टेबल को बताता है कि थाने की सभी खिड़कियां दरवाजा को पैक कर लो और कॉन्स्टेबल ऐसा ही करता है। लेकिन जो लोग बाहर से आए थे। वह सभी दरवाजे खिड़कियां तथा छत पर चढ़ने की कोशिश करते हैं और अंततः कुछ लोगों को मारकर जेल से कैदी को बाहर भी निकाल लेते हैं लेकिन कुछ घंटों बाद।
हॉस्पिटल सभी ऑफिसर पहुंच जाते हैं और भोला और ऑफिसर दोनों उस थाने की ओर प्रस्थान करते हैं। जहां यह सारी कांड होती है।
जैसे ही भोला वहां पहुंचता है तो देखता है कि थाने की बुरी हालत हो चुकी होती है। लेकिन कुछ स्टूडेंट को मृत पाकर वह अपनी बेटी को याद करता है भोला भाऊक हो बैठता है और जहां पर भोला की खतरनाक एक्शन सीन देखने को मिलता है और इसी के साथ मूवी की कहानी समाप्त होती है। लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि बोला मूवी की कहानी कैथी से मिलती भले ही है लेकिन थोड़ी बहुत री राइट किया गया है।
इसलिए Bholaa Movie इसकी एंड सीन कुछ और भी हो सकती है।