Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

Blogger पर Free Blog या Website कैसे बनाए। step by step guide in Hindi

Posted on January 17, 2021
Rate this post

 Helo दोस्तों आज की इस ब्लॉक टॉपिक में हमलोग जानेंगे, की Blogger पर Free Blog या Website  कैसे बनाएं? अगर आप खुद का Blog या Website  बनाना चाहते हैं, और आपके पास इतनी पैसे नहीं है, कि किसी को अप्रोच कर वेबसाइट या ब्लॉग बनवा सके। 

इस condition में Blog या Website  फ्री में खुद से बना सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद। यहां पर हमने उन सभी Tool’s के बारे में बताया है। जिस-जिस Tool’s से ब्लॉग या वेबसाइट बनाया जाता है। 

ज्यादातर फ्री का ब्लॉग Blogger पर बनाया जाता है। इसी Blogger का उपयोग करते हुए। हमलोग वेबसाइट या ब्लॉग बनाएंगे।

Blogger पर Free Blog या Website कैसे बनाए। step by step guide in Hindi

Table of Contents

    • Blog क्या होता है?
      • Blog बनाने के फायदे क्या है?
      • Blog बनाने के नुकसान क्या है?
    • Website क्या होता है?
      • वेबसाईट बनाने के फायदे क्या है?
      • Website बनाने के नुकसान क्या है?
    • Website और Blog में क्या अंतर है?
    • Blogger क्या है? 
  • Blogger पर Free Blog या Website  कैसे बनाए। Step by step
    • Blogger पर Free Blog या Website कैसे बनाए। सवाल/जवाब

Blog क्या होता है?

Blog उस site को कहा जाता है। जिस site पर केवल artical publish किया जाता है। जैसा कि आपने इस site को विजिट कर आए है कि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए। इसी जानने कि जिज्ञासा से आये तो आपने पाया कि यहां केवल artical ही artical है। 

Blog बनाने के फायदे क्या है?

#1. रोजाना कुछ सीखने को मिलता है। लेख लिखते समय।

#2. SEO कि अच्छी पकड़ होती है।

#3. अच्छी earning होती हैं।

#4. Writting skill अच्छी होती है।

#5. खुद के मालिक होते हैं।

Blog बनाने के नुकसान क्या है?

#1. ज्यादा समय कि बर्बादी।

#2. Artical लिखने का tension

#3. Artical topic दिसाइड करने का tension

#4. हर post के लिए SEO करना।

#5. Post को rank कराने के लिए backlink बनाना…etc.

Website क्या होता है?

वेबसाइट एक तरह का टूल होता है। जैसा कि मैंने नीचे बताया है। ब्लॉगर, ब्लॉगर यानी टूल इस blogger पर कोई व्यक्ति आकर अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस सेटअप करता है।

 यानी एक तरह का टूल हुआ। इसी तरह का साइट को website कहते हैं।

 अगर आपको किसी site पर ज्यादा कंटेंट दिखे, तो वह एक तरह का ब्लॉग होता है।

वेबसाईट बनाने के फायदे क्या है?

#1. समय कि कम खपत।

#2. एक बार काम करना पड़ता है।

#3. SEO आसानी से हो जाता है।

#4. कम समय मे search engine पर रैंक करता है।

#5. अच्छी खासी earning भी होती है।

Website बनाने के नुकसान क्या है?

#1. बहुत कम keywords पर रैंक करता है। किसी Blog कि अपेछा।

#2. किसी से वेबसाईट बनवाने में ज्यादा पैसे कि खपत।

#3. हर दिन कंपटीटर से मुलाकात होती है।

Website और Blog में क्या अंतर है?

Website:- 

  1. वेबसाईट एक तरह का tool होता है।

  2. किसी काम को आसानी से किया जाता हैं।

  3. वेबसाईट एक page का होता है।

Blog:-

  1. Blog एक तरह का किसी टॉपिक का पुस्तक का रूप होता है।

  2. किसी भी चीज का जानकारी देती है।

  3. Blog पर बहुत सारे pages होते हैं Book के जैसा।

Blogger क्या है? 

ब्लॉगर एक तरह का tool वेबसाइट है। जिस पर लोग अपना-अपना वेबसाइट या ब्लॉग सेटअप करते हैं। ज्यादातर ब्लॉगर पर ब्लॉग ही रन किया जाता है।

अगर जिस किसी को वेबसाइट ब्लॉगर पर बनानी होती है। वह theme वाले section में जाकर अपनी थोड़ी बहुत कोडिंग की सहायता से वह फ्री का वेबसाईट भी बना सकता है। 

परंतु ब्लॉग चलाने के लिए सबसे अच्छा फ्री blogger वेबसाइट है।

Blogger पर Free Blog या Website  कैसे बनाए। Step by step

Step #1:- सबसे पहले blogger.com पर जाएं।

Step#2:- Blogger पर जाने के बाद पीले रंग का एक CREATE YOUR BLOG   का बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।

Step #3:- बटन को क्लिक करने के बाद E-mail account को select करें।

Step#4:- अब पूछा जाएगा कि Blog का क्या नाम रखना चाहते हैं। मै अपनी जानकारी के मुताबिक बता देना चाहता हूं, कि अगर अपने ब्लॉग को एक अलग पहचान देना चाहते हैं, तो प्रोफेसनल नाम का चयन करे जैसा की मेरे ब्लॉग का नाम Hindi Saro है। इसी तरह तड़कता भड़कता नाम का चयन करें। और Next बटन को हिट करें।

Step #5:- अपने ब्लॉग के नाम से संबंधित blog address का चयन करें। जैसे मेरे ब्लॉग का address moneyselfme.blogspot.com है। पर मैने custome domain को add कर। change कर दिया हू। फ़िर next बटन को हिट करें।

Step#6:- display नाम को select कर finish करे।

Step congratulations #7:- अब आपका खुद का Blog बना चूका है।

Step#8:- अब सोच रहे होंगे कि मेरा Blog पूरी तरह बन चूका है। पर ऐसा नहीं है। सबसे पहले Blog के लिए page बनाना होगा। About, contect, privacy policy, disclemer, Terms and conditions जैसे page को खुद से लिखना होगा। किसी Blog का help ले सकते हैं। पर पूरी तरह कॉपी नहीं कीजिए वरना adsence अप्रूवल लेने में कठिनायों का सामना करना पड़ सकता है। 

Step #9:- एक अच्छी theme को अपलोड करें जो मोबाईल friendly और seo friendly और fast load होता हो। और सेटिंग वाले section में थोड़ी बहुत सेटिंग जरूर करें। 

Last Step:- अब बारी आती है अपने ब्लोग पर पोस्ट पब्लिश करने का और ग्रो करने का।

Blogger पर Free Blog या Website कैसे बनाए। सवाल/जवाब

Q. क्या ब्लॉगिंग को बिज़नेस के रूप में चलाया जा सकता है?

Ans:- हा

Q. क्या Website  और Blog दोनों दो तरह के चीजे है?

Ans:– हा

Q. ब्लॉग का मतलब क्या होता है?

Ans:– Blog यानी लेख शेयर करने का माध्यम। 

Q. Website  का मतलब क्या होता है?

Ans:– Website  एक तरह का tool होता है। जिसमें ज़रिए कोइ काम किया जाता है। और ज्यादा तर website एक page का होता है।

Q. Blogger पर Blog या website बनाना time pass है?

Ans:– नहीं अगर आप ब्लॉगिंग कि शुरुआत कर रहे हैं तो blogger best platform है।

Q. Blogger पर बने Blog में कस्टमर डोमेन add करना जरूरी है?

Ans:– जरूरी तो नहीं है परंतु ब्लॉग को एक नई पहचान देना चाहते हैं, तो कस्टमर डोमेन add जरूर करे।

Q. Blogger पर कस्टमर डोमेन Add कैसे करें?

Ans:– link

Q. क्या blogger पर बने Blog से पैसा कमाया जा सकता है?

Ans:– हा Adsence, affiliate marketing, इत्यादि माध्यम के द्वारा।

Q. Blogger पर बने Blog को adsence अप्रूवल मिलता है?

Ans:– हा

Q. अपने ब्लॉग पर social media कि मदद से traffic कैसे लाएं?

Ans:– link

Q. अपने blog के लिए backlink कैसे बनाए?

Ans:– link

Q. Blogger templates(Themes) Free कोन-कोन सा है?

Ans:- link

निष्कर्ष:- उमीद है, कि ये लेख Blogger पर Free Blog या Website कैसे बनाए। अच्छी तरह जान चुके होंगे। फ़िर भी इस topic से संबंधित कोई जानकारी जानना चाहते हैं और मै उस topic को कवर नहीं किया हू, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • 10+ तरीके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प और Game 2022
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • Top 8 Share Market Books In Hindi – शेयर मार्किट बेस्ट बुक इन हिंदी
  • Share Market Se Paise Kaise Kamaye – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • Amigos Movie Download And Review {480p 720p}
  • Pathan Movie Download Filmywap 720p Pathan Film HD Quality
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme