Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

E Shram Card Download PDF | ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

Posted on December 20, 2021
Rate this post

हाल ही में कुछ ही महीने से एक नए कार्ड सरकार लोगों को लाभ प्राप्त करने हेतु बनवा रही है। जिसकी मदद से लोगों को बहुत तरह-तरह के सुविधाओं का फायदा मिल सके। जिसका नाम श्रमिक कार्ड है। इसे इंग्लिश में E Shram Card के नाम से भी जाना जाता है।

शायद इसके बारे में आपको बहुत पहले से ही मालूम होगा। और हो सकता है, आपने इस कार्ड को ऑनलाइन बनवा भी लिया होगा या स्वयं रजिस्ट्रेशन कर चुके होंगे।


Table of Contents

  • ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
      • श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने से पहले आवश्यक सूचना।
      • ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ : कौन कर सकता है?
      • श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होगी?
    • ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें : Step by Step Guide
        • आज हमने क्या सीखा

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

अगर आप श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए किसी दुकान में गए होंगे या फिर अपने Mobile से ऑनलाइन अप्लाई किए होंगे, तो क्या आपको वहां पर श्रमिक कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर पाए। अगर नहीं तो आप इस ब्लॉग को अच्छी तरह से पढ़े आपको यहां पर E-Sharam Card कैसे डाउनलोड किया जाता है, इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।

श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने से पहले आवश्यक सूचना।

सबसे पहले आपको E Shram Card को डाउनलोड करने से पहले आप अपने मोबाइल फोन की मदद से या कहीं कैप में जाकर श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन अप्लाई करवाएं। अन्यथा आप श्रमिक कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जब आपका कार्ड बना ही नहीं तो आप कैसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसीलिए श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने से पहले E Shram card के लिए Registration होना बहुत ही जरूरी है।


या कहे तो आपका श्रमिक कार्ड बन चुका है परंतु आपके हाथ में नहीं है, तो किस प्रकार डाउनलोड किया जाता है। इसके बारे में जानकारी यहां मिलने वाली है।


ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ : कौन कर सकता है?

श्रम कार्ड को वही व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है, जो व्यक्ति स्वयं अपने मोबाइल फोन यानी खुद से श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया होगा अगर आप इनमें से नहीं है और आप कहीं दुकान पर जाकर श्रमिक कार्ड बनवाए हैं, तो ऐसे में आप इस तरीके से श्रमिक कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योंकि वही व्यक्ति दुकान में जाकर श्रमिक कार्ड बनवाए हैं जिनका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हुआ होगा।


या फिर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है फिर भी आप दुकान में जाकर श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई करवाए हैं। वह व्यक्ति भी इस तरीके से श्रमिक कार्ड आसानी से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।


सिर्फ यहां पर कहने का मतलब यह है, जिस व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होगा, वही व्यक्ति इस तरीके से अपने श्रमिक कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकता है।


श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होगी?

श्रमिक कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड यानी आधार नंबर और दूसरा मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से नंबर लिंक हो वह आपके पास होना अनिवार्य है।


ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें : Step by Step Guide


Step 1 सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का कोई भी ब्राउज़र ओपन कर कर इस यूआरएल पर विजिट करें। https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar


Step 2 जैसे ही आप इस यूआरएल पर विजिट करेंगे, तो आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से वह मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो उसे दर्ज करें इसके बाद कैप्चर को भर कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड

Step 3 जैसे ही आप Send OTP पर क्लिक करेंगे, तो आपके वह मोबाइल नंबर जिस में आधार कार्ड लिंक हो उस पर एक OTP आएगा। जिससे भर कर आप नीचे हरे रंग का Submit Button पर क्लिक करें।

E Sharma card Download

Step 4 आपके स्क्रीन पर तीन खाली ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जहां पर तीनों बॉक्स में अपने आधार कार्ड का नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी को चयन करे और कैप्चर को फिर से फिल करें, ग्रीन कलर के बटन सम्मिट पर क्लिक करें।

E Sharma card Download PDF

Step 5 एक बार फिर से आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे भर कर वैलिडेट पर क्लिक करें। वैलिडेट पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर श्रम कार्ड का पूरा डिटेल देखने को मिल जाएगा, जिसके नीचे एक डब्बे पर टिक करे।


Step 6 अब आपको नीचे एक बटन देखने को मिलेगा। जिस पर update e KYC information लिखा होगा उस पर Tap करें।


Last step आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पहला अपडेट प्रोफाइल और दूसरा डाउनलोड UAN कार्ड।

E Sharma card Download kaise kare

जहां पर Download UAN Card पर क्लिक कर आप अपने श्रम कार्ड को आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।


आज हमने क्या सीखा

मैं आशा करता हूं, कि आपको E Shram Card Download PDF फॉर्मेट में कैसे करना है। जानकारी अच्छी और सरल तरीके से जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आपके मन में चल रही है, तो आप बेझिझक मुझे कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी बता सकते हैं। मैं उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करूंगा।


अगर आपको यह लेख किसी भी तरह से लाभप्रद साबित हुआ हो तो आप अपने सहपाठियों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले जिससे मुझे थोड़ी सपोर्ट मिलेगी।

2 thoughts on “E Shram Card Download PDF | ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें।”

  1. Chandra Mohan Meena says:
    December 20, 2021 at 11:53 pm

    बहुत ही शानदार जानकारी दी है

    Reply
  2. Rahul Kumar says:
    December 20, 2021 at 11:57 pm

    शुक्रिया

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } Bholaa Movie Download Filmywap And Filmyfly
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 में | 35 महत्वपूर्ण टिप्स
  • Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Full Movie download In Hindi
  • Demat Account Kya Hota Hai – Demat Account In Hindi
  • Share Market Guide in Hindi – शेयर मार्केट गाइड
  • शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स जिसके बाद पैसा ही पैसा
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme