Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

Facebook Page Delete कैसे करे | फेसबुक अकाउंट के Page को डिलीट कैसे करें।

Posted on July 10, 2021
Rate this post

 नमस्कार दोस्तों मैं आपका दोस्त राहुल आज की इस ब्लॉक टॉपिक में हम लोग फेसबुक पेज के बारे में कुछ जानकारी इकट्ठा करने वाले हैं।

जैसा कि हम सबको मालूम है। फेसबुक में बहुत सारी पिक्चरें जीन का उपयोग बहुत कम लोग जानते हैं, और उस पिक्चर का उपयोग बल्कि ना के बराबर करते हैं, तो उसी में से एक फेसबुक पेज। अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको जरूर से मालूम होगा कि फेसबुक में एक पेज का भी ऑप्शन दिया हुआ रहता है। जहां पर लोग पेज बनाकर अपना स्टोरी पोस्ट करते हैं।

जो लोग फेसबुक पेज के बारे में जानते हैं। उन्हें मालूम ही होगा, कि एक फेसबुक प्रोफाइल में बहुत सारे फेसबुक पेज बनाए जा सकते हैं। परंतु Facebook Page ज्यादा है। ऐसी कंडीशन में ज्यादा फेसबुक पेज हो जाने पर लोग सारे पेज पर काम ना कर पाते हैं, और चाहते हैं कि मैं अपना Facebook पेज कैसे डिलीट करूँ? तो इस लेख में इसी के ऊपर चर्चा किया गया।

Facebook Page Delete कैसे करें? Step follow

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फेसबुक websites या app को ओपन करें और उसमें अपने आईडी को लॉग इन कर right side में तीन लाइन पर क्लिक करें। अब अपना फेसबुक पेज का चयन करें जिस फेसबुक पेज को डिलीट या हटाना हो उस पेज पर विजिट करें।

जिस भी फेसबुक पेज को डिलीट करना चाहते हैं। उस फेसबुक पेज के सेटिंग वाले ऑप्शन में विजिट करें। image मैं दिखाय गय अनुसार।

Facebook page delete


जैसे ही सेटिंग बटन को टाइप करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक नए विंडो ओपन होगा जिसमें General नाम का एक ऑप्शन होगा वहां पर tap करें।

Facebook page delete Kare

थोड़ी ऊपर-नीचे करने के बाद आपके स्क्रीन पर Remove Pages का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आपकी फेसबुक पेज का नाम और डिलीट लिखा हुआ होगा कुछ इस तरह उस पर टाइप करें।

Facebook page delete Kaise Kare

यहां तक आने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक थोड़ी देर लोडिंग लेने के बाद एक नया पॉपअपविंडो खुल कर आएगा। जहां पर लिखा हुआ होगा delete page उस पर हिट करें।

FB page delete Kaise Kare

अब आपके स्क्रीन पर एक मैसेज show होगा। उसमें बताया जाएगा कि आपकी फेसबुक पेज को कितने दिनों के अंदर remove कर दिया जाएगा।

संक्षिप्त में।

3line> Facebook Page selection≥ tap setting icon> go to General option> go to Delete page name> tap to delete page.

FAQ:- Facebook Page Delete Kaise Kare.

Q. क्या एक फेसबुक पेज को डिलीट करने के बाद दोबारा दूसरा फेसबुक पेज डिलीट किया जा सकता है?

उत्तर- अगर आप एक फेसबुक पेज को डिलीट के लिए भेजते हो और दूसरा भी फेसबुक पेज को डिलीट करना चाहते हो तो ऐसे में नहीं होता क्योंकि जब तक आप का पहला फेसबुक पेज डिलीट नहीं हो पाता। तब तक आप दूसरा पेज नहीं डिलीट के लिए भेज सकते हैं यह मेरे साथ हुआ है।

Q. क्या डिलीट हुए फेसबुक पेज को दोबारा वापस लाया जा सकता है?

उत्तर- बिल्कुल नहीं परंतु इसका एक हल है। आप जिस भी नाम से फेसबुक पेज को डिलीट किए हैं, और उसका जो भी यूजरनेम है वह सारे सेम टू सेम डालकर नया फेसबुक पेज बनाया जा सकता है।

Q. एक फेसबुक प्रोफाइल में कितना फेसबुक पेज बनाया जा सकता है?

उत्तर- इसका अभी तक कोई लिमिट नहीं है। कि आप केवल इतना ही फेसबुक पेज बना सकते हैं। ऐसा मेरे साथ Error नहीं आया मैंने एक फेसबुक profile में 20 फेसबुक पेज बनाया था। परंतु किसी भी तरह का कोई लिमिट नहीं आया। अगर लिमिट भी लग जाता है, तो 20 फेसबुक पेज काफी होते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Moj App से पैसे कैसे कमाए।

Josh app से पैसे कैसे कमाए।

Zilli किस देश का है।

Chingari App क्या है।

Canclusan

मेरा हमेशा से कोशिश करता रहता कि अपने रीडर को एक लेख से जुड़ी सारी जानकारी सिर्फ एक आर्टिकल में प्रधान करू। जिससे लोगों के पास समय की बचता और इधर उधर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

अगर मैं अपना Facebook पेज कैसे डिलीट करूँ? 2021 में लेख आपके लिए कुछ कारगर साबित हुआ है। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दें मैं आपके राय के लिए उत्सुक हूं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • 10+ तरीके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प और Game 2022
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • Top 8 Share Market Books In Hindi – शेयर मार्किट बेस्ट बुक इन हिंदी
  • Share Market Se Paise Kaise Kamaye – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • Amigos Movie Download And Review {480p 720p}
  • Pathan Movie Download Filmywap 720p Pathan Film HD Quality
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme