शेयर बाजार अपने आप में ही एक गहरा कुआं है इसकी नॉलेज रखना हर किसी की बात नहीं है। लेकिन यह बात सत्य है। जो शेयर बाजार के बारे में जानकारी रखता है, उसे शेयर बाजार से जुड़ी काफी नॉलेज हो जाती है और वह धीरे-धीरे कर कर इन्वेस्टर तथा ट्रेडर भी बन जाता है। ऐसे ही कुछ शेयर बाजार के नियम तथा कायदे कानून भी होते हैं जिसे फॉलो करना अत्यंत आवश्यक होता है।
बहुत सारे लोगों के मुख से आपने ये बाते सुना होगा कि शेयर बाजार में नियम के विरुद्ध कार्य नहीं करना चाहिए वरना loss का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोग ज्यादातर नियमों को लोगों के साथ साझा नहीं करते जिसके कारण और भी लोगों को यह मालूम नहीं चल पाता है कि आखिर शेयर बाजार के नियम होता क्या है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस लेख में आपको शेयर बाजार के वे सभी नियम के बारे में जानकारी दिया जाएगा जो एक अच्छे ट्रेडर तथा इन्वेस्टर को जानना जरूरी है।
लेकिन इससे पहले आपको यह जानना फर्ज है कि जो हमें शेयर बाजार के नियम का ज्ञान दे रहा है क्या उसे वास्तव में शेयर बाजार से जुड़ी नियम तथा नॉलेज के बारे में जानकारी है भी या नहीं तो इसका उत्तर है मैं पिछले 1 वर्षों से शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करता आ रहा हूं। जिस दौरान मुझे बहुत सारी ऐसी बातें तथा अनगिनत ऐसे गलती कर बैठते हैं जिसे काफी लोग का सामना करना पड़ता है और वह बाद में उस नियम को फॉलो करते हैं तो इसी को ध्यान में रखते हुए आपके साथ नियम साझा किया जाएगा।
हालांकि वैसे तो शेयर बाजार में कोई भी नियम लागू नहीं होता लेकिन एक ऐसा नियम भी होता है जो शेयर बाजार में अप्लाई किया जाए तो वह 10 में से 8 बार आपको सक्सेस दिलाने की क्षमता रखता है।
तो चलिए जानते हैं बिना देर करते हुए शेयर बाजार के नियम जो हमें ज्यादा प्रॉफिट दे और कम लॉस का सामना करना पड़े।
4 ब्रह्मास्त्र शेयर बाजार के नियम
- खुद की स्ट्रेटजी
- Stop loss
- Trand को फॉलो
- Over Trading
1.खुद की स्ट्रेटजी ये अपने आप में एक विख्यात और पावरफुल नियम है लेकिन इसे कुछ ही pro Trader ही कर पाते हैं क्योंकि वह अपने analysis पर कभी बिलीव नहीं करते और उसे ब्रह्मास्त्र की तरह फॉलो करते हैं।
खुद के Analysis नियम को फॉलो करने के लिए आपको अपने ट्रेडिंग तथा इन्वेस्टिंग में एक ऐसी सेटअप बनानी होती है जो केवल खुद का और अपना एनालिसिस होना चाहिए भले ही आप मल्टीपल इंडिकेटर का समूह बनाया फिर कोई कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न का समूह के अनुसार आप मार्केट में एंट्री और एग्जिट प्लान करते हैं तो आप उसे हर समय फॉलो करें।
भले ही आपका खुद का स्ट्रेटजी 10 में से 2 बार लॉस दे जाए लेकिन 8 बार आपको वह काफी बड़ी और अच्छी प्रॉफिट देने की क्षमता रखता है क्योंकि मार्केट में नए लोग एंट्री करते हैं तो उन्हें एक बार loss होने के बाद वह अपनी दूसरी स्ट्रेटजी बनाने लगते हैं जिसके कारण उन्हें बड़े-बड़े लॉस का सामना करना पड़ता है।
मैंने एक किताब में पढ़ा था कि मार्केट आपको 100 स्ट्रेटजी आती है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपको केवल एक ही स्ट्रेटजी आती है उससे मार्केट को काफी बड़ी फर्क पड़ती है क्योंकि हर समय ट्रैप नहीं कर सकता इसीलिए प्रोट्रेडर खुद का एंट्री और एग्जिट प्लान करते हैं और उस पर स्ट्रिक्टली फॉलो करते हैं और प्रॉफिट में बने रहते हैं।
अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो आप सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करें और अपना खुद का एक एनालिसिस नियम बनाएं।
2. stop Loss – शेयर बाजार में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले नियम है और लॉस होने का भी सबसे बड़ा यही कारण है कि नए लोग मार्केट में एंट्री लेते हैं वह केवल टारगेट प्लान करते हैं और स्टॉप लॉस को ज्यादा अहमियत नहीं देते जिनके कारण उनका एक ही झटके में कैप्टन 0 हो जाता है।
भले ही आपको मालूम है कि मार्केट यहां से केवल टारगेट की ओर जायेगा फिर भी कुछ पॉइंट आपको स्टॉपलॉस अवश्य लगाना है क्योंकि मार्केट में एक बंदा कमाता है तो दूसरा लॉस करता है ।
इसलिए टारगेट के साथ-साथ loss डिसाइड करें, जिस दिन से stop loss देना मार्केट को सिख गाए उसी दिन आप pro Trader बन गए।
3. Trand को फॉलो – seller हो या फिर बाय मार्केट में सबसे ज्यादा पैसा ट्रेन में ही बनता है जो व्यक्ति शेयर बाजार में ट्रेंड के दिशा में कार्य करता वही सबसे ज्यादा पैसे कमा पाता है।
लेकिन जो बिगनल होते हैं उन्हें शेयर बाजार में ट्रेंड के बारे में नॉलेज नहीं होती है तथा उन्हें यह भी मालूम नहीं चल पाता है कि मार्केट किस डायरेक्शन में चल रहा है तथा वैसे लोग गलत दिशा में ट्रेड लेकर फस जाते हैं और उनका कैप्टन शून्य हो जाता है।
ऐसे तो शेयर बाजार में बहुत सारे टूल तथा इंडिकेटर मौजूद हैं जो यह इंडिकेट करते हैं कि मार्केट का ट्रेंड किस तरफ है। उसी में से सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला इंडिकेटर का नाम है super Trand ये आपको बताएगा कि मार्केट का ट्रेंड किस दिशा की ओर है और आपको किस डायरेक्शन में एंट्री लेना है।
अगर इंडिकेटर का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑप्शन चैन का भी प्रयोग कर सकते हैं वहां पर भी आपको बहुत सारे डाटा मिल जाते हैं लेकिन उसे पढ़ना बहुत ही डिफिकल्ट होता है फिर भी धीरे-धीरे समझ में आ जाए तो आप बहुत ही अच्छे ट्रेडर और इन्वेस्टर कम समय में बन सकते हैं।
4. over Trading – हर कोई इस प्रॉब्लम से जूझता है क्योंकि ट्रेडिंग ऐसी चीज है कि आपको एक बार लत लग जाए तो जल्द छुड़ाया नहीं जा सकता, कई बार क्या होता है कि जब किसी trade में लॉस हो जाता है तो वह मार्केट में दोबारा एंट्री लेता है। जिसके कारण उसे फिर से loss सहना पड़ता है और ऐसे करते-करते अपनी कैपिटल को खत्म कर लेता है इसीलिए नए हो या फिर पुराने आपको ओवरट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करनी है। इसे आप ब्रह्मास्त्र की तरह फॉलो करें और दिन में कोई नियम बनाएं की एक या दो से अधिक ट्रेड नहीं लेना है।
हमारे अनुसर 4 शेयर बाजार के नियम महत्त्वपूर्ण है किसी के लिए कोई और भी नियम हो सकता है। पर मैं इन्हीं को शुरुआती दौर से follow करता आ रहा हूं। और मुझे इससे अच्छी प्रॉफिट होती हैं।
मुझे पुरी उम्मीद है शेयर बाजार के नियम 4 कोन कोन से होते ये लेख आपको मदगार साबित हुई होगी फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप मुझसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते आपके सवालों का उत्तर जल्द देने का कोशिश किया जाएगा।
-
Bloody Daddy Full Movie Download Filmyzilla 480p -Shahid Kapoor Movie New
-
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Full Movie download In Hindi