शेयर मार्केट की नॉलेज रखना अपने आप में ही एक बेहतरीन कला है। शेयर मार्केट सीखना ना ही ज्यादा आसान है और ना ही ज्यादा मुश्किल लेकिन कोई व्यक्ति Share market guide करे तो इसे सीखने में ना ही समय लगता है और ना ही कोई इन्वेस्टमेंट।
अक्सर आप लोगों के मुख्य से यह बातें सुनते रहते होंगे कि शेयर मार्केट हर लोगों की बस की बात नहीं है। लेकिन मेरा मानना है। की किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि हमें उस नॉलेज को प्राप्त करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हमारा दिमाग पहले से ही उसे असंभव मान चुका है।
इस लेख को इस तरीके से लिखा गया है। जिसे पढ़ने के बाद Share market guide को शुरू से लेकर एडवांस लेवल तक आप लोगों को जानकारी साझा की जाएगी। जिस तरीके से बच्चों को हाथ पकड़कर धीरे-धीरे एक-एक अक्षर सिखाया जाता है उसी तरीके से आपको नॉलेज दी जाएगी की पहले क्या सीखना है और बाद में क्या सीखना।
ऐसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे जानकारी प्रचुर मात्रा में मिल जाएंगे लेकिन अगर उन्हें धारावाहिक रूप से देखा नहीं गया तो हमें शेयर मार्केट में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मैं आपको मानकर चलता हूं कि शेयर मार्केट से जुड़ी आपको कुछ भी नॉलेज नहीं है केवल किसी ने बोल दिया कि शेयर मार्केट और आप शेयर मार्केट से जुड़ी नॉलेज लेने आए हैं। इसी बात को फोकस करते हुए आपको यह पूरी लेख मैं यह सिखाया जाएगा कि सबसे पहले आपको क्या जानकारी लेना है और उसके बाद क्या लेना है Share Market Guide Step by Step
Share Market Guide Basic to Advance
- शेयर मार्केट में प्रवेश करने के लिए हमें एक खाते की जरूरत होती है जिस तरीके से अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में खाता खोलते हैं उसी तरीके से शेयर मार्केट का पहला कदम शेयर मार्केट में खाता खोलकर किया जाता है। जिसे डिमैट अकाउंट कहते हैं। आप किसी भी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं जैसे जीरोधा, एंजल वन, अप स्टॉक, इत्यादि जैसे ब्रोकर मौजूद है।
- डीमेट अकाउंट ओपन करते ही शेयर मार्केट में पहली कदम रख चुके हैं। इसके बाद अब शेयर मार्केट से जुड़ी नॉलेज लेना है और आपको अपने डिमैट अकाउंट में stock तथा index ( Nifty, Bank Nifty) पर अपनी नजर बनाए रखना है । कि जो हम नॉलेज ले रहे हैं वह किस तरीके से कार्य कर रहा है।
- सबसे पहले यह जानकारी कहीं से प्राप्त करें कि शेयर मार्केट क्या होता है और इसमें कितने तरीके के के लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं। और हमें ट्रेडर बनना चाहिए या फिर लोंग टर्म इन्वेस्टर।
- आप इन्वेस्टर बने या फिर ट्रेडर दोनों कान में ही कैंडलेस्टिक को अच्छी तरीके से पढ़ना तथा उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है इसके लिए आप सबसे पहले कैंडल स्टिक की नॉलेज रखें।
- कई बार आपने सुना होगा आज head and Shoulder chart pattern बना। इस तरीके की नॉलेज के लिए सबसे पहले आपको चार्ट पेटर्न की नॉलेज लेना है। ऐसे अनगिनत चार्ट पेटर्न होते हैं जिसे चार्ट पर देख सकते हैं लेकिन उसके पहले आपको नॉलेज लेना पड़ेगा कि कितने तरीके के तथा किस तरीके से चार्ट पेटर्न बनते हैं।
- Candle stick और चार्ट पेटर्न की नॉलेज ले कर आप शेयर मार्केट से जुड़े कुछ नॉलेज अपने अंदर समाहित कर चुके हैं अब एडवांस लेवल तक इसे ले जाने के लिए ऑप्शन चैन रीड करना आना चाहिए। इसके लिए आपको बहुत सारे यूट्यूब तथा गूगल पर जानकारी मिल जाएंगे की शेयर मार्केट में ऑप्शन चैन कैसे पढ़ा जाता है। हां यह थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन एक बार पढ़ने आ जाए तो आप तीनों का कॉन्बिनेशन बना सकते हैं एक साथ और एक अच्छी ट्रेडिंग तथा इन्वेस्टिंग में करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
- इन तीनों नॉलेज को सीखने के बाद अब आपके पास कुछ पैसे होने चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट तथा ट्रेडिंग कर सकते हैं। हर बिग्नेर मार्केट में कुछ पैसे लगाता है सीखने के लिए लेकिन आप इन तीनों पर कमांड हासिल कर लेते हैं तो कुछ पैसे को लेकर ट्रेडिंग तथा इन्वेस्टिंग में एंट्री करें। और यह बात का सख्त पालन करें कि हमें अपने पैसे को बचाना है।
- शेयर मार्केट में सीखने का कार्य अब खत्म हो चुका अब बारी आती है अपने कैप्टन यानी आपने जितना पैसा लगाया था उसे बच्चाना। इसके लिए स्टॉप लॉस जैसे ऑप्शन का प्रयोग करें। Stop loss हर broker अपने app में देता है। आप जिस ब्रोकर मे अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर चुके हैं उस ऐप से जुड़े तरह-तरह की नॉलेज गेम करें कि यह ऐप कैसे कैसे चलता है और इसमें स्टॉप लॉस कैसे लगता है। स्टॉप लॉस उतना ही लगाएं जितना आप अपने कैपिटल में से लॉस भी हो जाए तो आपको कोई फर्क ना पड़े।
- अब आप शेयर मार्केट से जुड़ी इतना नॉलेज एकत्रित कर चुकी हैं कि आप एक अच्छा ट्रेडर बन चूके हैं केवल अपने इमोशन और लालच पर कंट्रोल करना है ताकि मार्केट आपको बार-बार ट्रैप ना कर सके क्योंकि बहुत सारे ट्रेडर के साथ ऐसा होता है कि एक बार प्रोफिट या loss होने के बाद वह दोबारा फिर से एंट्री लेता है जिसके वजह से loss कर बैठता है इसलिए आप एक रूटिंग बनाए की दिन में एक या दो ट्रेड लेना है इससे अधिक नहीं।
- आपको जितना भी ट्रेडर मिले होंगे या फिर मिलेंगे उन सभी ट्रेडर का एक अपना नियम तथा सेटअप होता है। उसी के अनुसार वह अपना एंट्री और exit डिसाइड करते है इसलिए या तो आप किसी के बताए सेटअप को फॉलो करें या फिर खुद को इस तरीके से डिवेलप करो कि आपका खुद का एक सेटअप हो और उसी पर आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करें।
मुझे उम्मीद है आपको Share Market Guide in Hindi जानकारी प्राप्त कर काफी कुछ सीखने को मिला होगा। फिर भी लेख से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो कॉमेंट में आप कुछ भी पूछ सकते है।
-
Bloody Daddy Full Movie Download Filmyzilla 480p -Shahid Kapoor Movie New
-
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Full Movie download In Hindi