Share Market Kaise Sikhe से पहले यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि आप जिससे शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज ग्रहण कर रहे हैं। उसे कुछ आता है या फिर नहीं इसलिए मैं पहले ही आपको इस बात का उत्तर दे देता हूं। मैं पिछले 1 वर्ष से शेयर मार्केट में काम कर रहा हूं। जहां पर मुझे शेयर मार्केट से संबंधित नॉलेज हो चुकी है तथा में यह दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको इस ब्लॉग पोस्ट में जो भी जानकारी मिलेगी वह पूरी तरीके से सत्य और मेरे Experiance से जो भी सीखा है वह सारे इस लेख में आपको बताया जाए।
आपके साथ में इतनी इंपॉर्टेंट जानकारी शेयर कर रहा हूं तो आपका जाना यह फर्ज है कि क्या मैंने 1 साल में शेयर मार्केट से कुछ कमाया या फिर केवल गवाय है। तो इसका उत्तर जब मैं शुरुआती दौर में इन्वेस्टिंग कथा ट्रेडिंग कर रहा होता था। तो मुझे शेयर मार्केट से जुड़ी कोई भी नॉलेज नहीं थी लेकिन मैंने एक अपना डिमैट अकाउंट खोला और उसके बाद उसमें थोड़ी बहुत पैसे डाल कर ट्रेडिंग तथा छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट करने लगा जहां पर मुझे बहुत सारे loss देखने को मिला। फिर मैंने कुछ अपना रूल बनाया जैसे कि बिना सोचे समझे कहीं भी एंट्री लेने से बचें और बिना डबल कन्फर्मेशन के एंट्री।
इस तरीके के मैंने कुछ rules बनाए। इसके बाद मैंने कुछ महीने में वह सारे लॉस हुए हैं मनी को कवर कर आज मैं प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन चुका हूं। यह जर्नी तो रही हमारी लेकिन अब जानते हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे?
बहुत लोगों का मानना है कि शेयर मार्केट में केवल लोगों का लॉसी होता है और यह बात सत्य है क्योंकि बिना सीखे तथा आधी अधूरी ज्ञान के बिना शेयर मार्केट में एंट्री करने के बाद loss देखने को मिलता है।
अगर आपको वहीं पर शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी भी ज्ञान हो जाए तो आप इतना तो मैं दावे के साथ बोल ही सकता हूं कि आपको प्रॉफिट नहीं तो लॉस भी नहीं हो सकता।
अक्सर शेयर मार्केट में 2 तरीके के लोग पाए जाते हैं। पहला वह लोग जो डेली ट्रेडिंग करते हैं और दूसरा जो स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करते हैं। इन दोनों में उतना तो फर्क नहीं है। लेकिन ट्रेडिंग करने वाला व्यक्ति स्टॉक में भी इन्वेस्टमेंट कर सकता हूं। क्योंकि जो व्यक्ति हर मूवमेंट को कैप्चर करने में सक्षम है वह लंबे टाइम को भी कैप्चर बड़े आसानी से कर सकता है। इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप ट्रेडर बनना चाहेंगे या फिर इन्वेस्टर।
हां इन दोनों में से किसी को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए। लेकिन इन्वेस्टिंग करने के लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे होनी चाहिए या फिर आप हर महीने आपक स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा लेकिन ट्रेडिंग की बात की जाए तो इसमें कम पैसे से भी शुरुआत की जा सकती है। लेकिन प्रॉपर गाइडलाइंस और अपनी rule के अनुसार।
ट्रेडिंग में केवल एक ही साइकोलॉजी काम आती है वह है अपने आप पर विश्वास और अपने रूल पर कभी शक नहीं करना क्योंकि आप दूसरों के रूल को फॉलो करते रहेंगे तो भले ही आप पहली बार अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर आपका खुद का रूल होगा तो आप भले ही 10 में से 5 बार लॉस करेंगे लेकिन पांच बार प्रॉफिट भी करेंगे वह भी लॉस से कई गुना ज्यादा प्रॉफिट होगा।
इसलिए मेरी राय है आप थोड़ी बहुत इंटरनेट से शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके बारे में जानकारी एकत्रित कीजिए। इसके बाद अपनी खुद की रूल नियम बनाइए। इसके बाद ही आप डिसाइड कीजिए कि आपको इन्वेस्टर बनना है या फिर ट्रेडर।
मै लेख के माध्यम से कोई भी ऐसी कोर्स के बारे में सुझाव नहीं दूंगा क्योंकि मैंने जो भी सीखा हुआ फ्री लर्निंग प्रोग्राम यानि यूट्यूब और गूगल से ही आप बिना कोर्स के भी अच्छे शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रख सकते हैं।
बसरते आपको कोर्स में एक ही चीज मिलता है कि सही से और धारावाहिक तरीके से क्या किया सीखना है यह सारी जानकारी दी जाती है और उसमें एक व्यक्ति की तथा टीम की मेहनत लगती है इसके बाद कोर्स तैयार होता आप चाहे तो किसी को जान रहे हो तो आप कोर्स की मदद ले सकते हैं अन्यथा आप मेरे द्वारा बताए गए कुछ चीजों को इंटरनेट से सिख कर शेयर मार्केट में तबाही मचा सकते हैं।
जिस तरह हमें बैंकों में पैसे रखने के लिए किसी भी बैंक में खाता खुलवाने की जरूरत होती है। उसी तरीके से शेयर मार्केट भी है अगर इसमें एंट्री लेना है तो सबसे पहले एक शेयर मार्केट का खाता किसी भी ब्रोकर के पास होना चाहिए।
जब मैं शुरुआती में शेयर मार्केट के बारे में जानकारी लेना चाह रहा था और मुझे डिमैट अकाउंट ओपन करना था तो मैंने बहुत सारे रिसर्च किए कि आखिर डीमेट अकाउंट कहां खोलना चाहिए तो इसका answers है आपको इंटरनेट बहुत सारे ऐसे ब्रोकर मिल जाएंगे जहां पर डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं जैसे Angel one, zerodha, Upstox, Groww, Paytm, Kotak, ICICI Direct, etc.. जैसे प्लेटफार्म उपलब्ध है।
इतने सारे डिमैट अकाउंट वाले प्लेटफार्म के बारे में जानने के बाद हर बिगनर के मन में एक सवाल आता है आखिर इनमें से सबसे बेहतर डिमैट अकाउंट कौन खोलता है तो इसका उत्तर है जिस तरीके से हम अपनी पसंद के अनुसार बैंकों में खाता खुलवा ते हैं उसी तरीके से आप जो भी प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट ओपन करवाएंगे वही आपके लिए बेहतर होगा।
सभी ब्रोकर और प्लेटफॉर्म सिर्फ फीचर प्रोवाइड करते हैं बशर्ते किसी में जल्द डिमैट अकाउंट ओपन होता है तो कुछ में थोड़ी समय लगती है। इसलिए आप यह मन से भ्रम निकाले की सबसे बेहतर डिमैट अकाउंट कौन हो सकता है। फिर भी जो पॉपुलर हो उसी में अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके।
यह तो बात रही डिमैट अकाउंट कौन सा चयन करें तथा इसके बारे में नॉलेज लेकिन अब जानते हैं आखिर हम डीमेट अकाउंट कैसे खोलें इसमें क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगते हैं।
Demat account कैसे खोलें
डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे- एक मोबाइल नंबर जो आपके बैंक और आधार से लिंक हो, आधार कार्ड का एक पीडीएफ, किसी भी बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट इत्यादि जैसे दस्तावेज जुटाने के बाद जिस भी प्लेटफॉर्म पर डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं उस प्लेटफार्म का एप या वेबसाइट ओपन कर ले।
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज चाहिए इसके लिए आप नीचे वीडियो एक – दो बार देखकर समझ ले ताकि कोई भी step आप से छूटे ना और आप प्रॉपर तरीके से डिमैट अकाउंट खोल सके।
किताब के माध्यम से Share Market Kaise Sikhe
Share Market Kaise Sikhe इसकी मार्केट में बहुत सारी किताबें हैं लेकिन हर व्यक्ति के मन में एक प्रश्न उठता है। कि आखिर कौन कौन से किताब पढ़े हैं। जिसमें संपूर्ण नॉलेज हो। मैं एक ऐसे किताब के बारे में आपको जानकारी देने वाला हूं। जो हिंदी भाषा के साथ-सथ इंग्लिश मराठी तथा इत्यादि जैसे भाषाओं में देखने को मिलेगी।
इस किताब को मैंने पर्सनली खरीदा है और रीड किया है। इसमें आपको थोड़ी थोड़ी शेयर मार्केट के बारे में जितने भी जानकारी होती है वह सारे मिल जाते हैं। Basic to advance तक सारी नॉलेज आपको इस बुक में मिल जाती है। लेकिन लोग कहते हैं ना कि पढ़ने से कुछ नहीं होता इसके लिए प्रैक्टिकल करना जरूरी होता है। उसी तरीके से आप पढ़ने के बाद भी आप समझ नहीं पाएंगे क्योंकि इतनी डीप नॉलेज है जिसे आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो आपको समझ में नहीं आएगा।
आपके साथ में इस किताब का कुछ स्क्रीनशॉट भी नीचे शेयर कर दिया हूं। जिससे आपको ऐसा न लगे कि मैं जो ज्ञान आपके साथ साझा कर रहा हूं। वह गलत है। एक बात और इस किताब के बारे में कि आपको ब्लैक एंड वाइट में मिलती है इसलिए थोड़ी देखने में अजीब तो लगती है लेकिन काफी इंफॉर्मेशन दे जाती है पढ़ते-पढ़ते आपको उसकी आदत लग जाएगी।
YouTube के मध्यम से Share Market Kaise Sikhe
यूट्यूब पर जाते हैं तो हमें बहुत सारे वीडियो तथा ऐसे चैनल मिल जाते हैं। जो Share Market Kaise Sikhe इसके बारे में जानकारी देते हैं। लेकिन हमें उन्हीं लोगों की चैनल फॉलो करनी है जो शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज रखते हैं तथा इन्वेस्टमेंट करते हैं।
इसके लिए मैं आपको कुछ यूट्यूब पर ऐसे चुनिंदा लोगों की चैनल बताऊंगा। जो आपके काफी काम आएंगे और उनकी वीडियो usefull होते हैं। मैं भी इन्हीं लोगों की वीडियो को देखकर काफी अच्छे शेयर मार्केट में एक इन्वेस्टर बना हूं। ये लोग ऐसे कंटेंट बनाते हैं जो आपको कोर्स में भी देखने को नहीं मिलता है।
Pushkar Thakur का काफी पुराना यूट्यूब चैनल है। इनके यूट्यूब चैनल पर 75 lakh subscriber पूरे होने वाले हैं। उनके चैनल पर काफी यूजफल कंटेंट पब्लिश की जाती है तथा अपने चैनल पर बड़े-बड़े शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज रखने वाले लोगों को चैनल पर बुलाते हैं और उनकी स्टरटेजी के बारे में वीडियो बनाते हैं तथा तरह-तरह की कंटेंट इनकी चैनल पर मिलेगी । आप शुरुआत से शुरू करना चाहते हैं तो इसका भी एक प्लेलिस्ट आपको मिल जाएगा इनके चैनल पर।
Ghanshyam tech यूट्यूब चैनल को भी फॉलो कर सकते हैं ये केवल अपने रूल नियम पर कार्य करते हैं। और यूट्यूब पर लोगों को Share Market Kaise Sikhe इसकी जानकारी भी देते हैं।
यह भी एक समय में काफी शेयर मार्केट मैं loss कर चुके थे लेकिन आज के समय में एक powerfull ट्रेडर हैं।
उनके चैनल पर दो चीज काफी हेल्पफुल है कि अपने सेटअप पर कभी चिंता ना करो और प्रॉफिट हो तो उसे किस तरीके से घर लेकर जाना है।
यूट्यूब पर आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे शेयर मार्केट में ज्ञान देने वाले। लेकिन आप किसी अन्य व्यक्ति को जानते हैं जो शेयर मार्केट में ज्ञान देता है तो आप एक बार अवश्य चेक करें कि वह शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान दे रहा है तो क्या वह इन्वेस्टमेंट कर रहा है या नहीं।