शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स वैसे तो इंटरनेट पर भरमार लगी पड़ी है लेकिन टिप्स उन्हीं व्यक्ति से लेना चाहिए जो इस विषय में ज्यादा जानकारी रखते हो तथा वह खुद भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं।
मैं पिछले 1 वर्षों से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करता आ रहा हूं। जिसके बदौलत हमें अपने कैपिटल को सुरक्षित रखने तथा लाइव मार्केट में कम loss और प्रॉफिट को ज्यादा करने की क्षमता मुझ में आ चुकी है।
शेयर बाजार में कितना भी एडवांस लेवल का व्यक्ति क्यों न हो उसे भी लॉस होती है। लेकिन उसमें और हम सभी में एक कॉमन फर्क होती है जो कि हम लोग करते हैं वे लोग लॉस को बहुत छोटा रखते है यानी पूरी तरीके से एनालाइज करने के बाद छोटी पॉइंट का stop loss मार्केट को देता है और हम लोग लॉस को बिना जाने समझे तथा कहीं पर भी लॉस लेकर निकल जाते हैं जिसके कारण मार्केट हमें ज्यादा लॉस देता है और कुछ दिनों में सारी कैपिटल जीरो हो जाती है।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स क्या हैं
वैसे तो शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स किसी भी व्यक्ति के पास नहीं है लेकिन हर ब्रोकर यानी जिस एप्लीकेशन के बदौलत आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं। वह आपको कुछ फैसिलिटी देती है जो स्टॉप लॉस होता है ये ही एक option है जो market में हमे ज्यादा समय तक टिकने का साधन है।
Stop loss नाम से ही समझ आता है कि loss ज्यादा नहीं देना है और कम लॉस पर लेकर निकल जाना है। अगर आप स्टॉपलॉस का प्रयोग सही ढंग से कर पा रहे हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप मार्केट में लॉस जरूर दे रहे हैं।
लेकिन एक दिन ऐसा भी आएगा जो आपके लॉस की तरफ नहीं बल्कि टारगेट से कई गुना अधिक मार्केट निकल जाएगा जहां पर आपके शेयर बाजार में जितने भी स्टॉपलॉस दिए होंगे वह सारे एक ही झटके में रिकवर भी हो जाएगा और उसमें भी प्रॉफिट देखने को मिलेगा।
अगर आप बिग्नर हैं और निफ्टी और बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कर करते हो तो निम्नलिखित पॉइंट का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Nifty में Stop Loss कितने का लगाना चाहिए?
जैसे कि हम लोगों को मालूम है नेक्स्ट बैंक निफ़्टी से कम वोलेटाइल होता है जिस कारण निफ्टी में हम लोग कम से कम 20 पॉइंट का भी स्टॉपलॉस लेकर चल सकते हैं।
तथा आपका खुद का सेटअप है तो आप अपने सेटअप के अनुसार भी निफ्टी में स्टॉप लॉस और टारगेट डिसाइड कर सकते हैं।
BankNifty में Stop Loss कितने का लगाना चाहिए?
Bank Nifty इतना volatail होता है कि हर दिन कम से कम 300 से लेकर 600 पॉइंट तक का रेंज में ऊपर निचे होता है जहां पर निफ्टी के अपेक्षा बैंक निफ़्टी ज्यादा लॉस दे सकता है। इसलिए बैंक निफ्टी में कम से कम 40 पॉइंट का stop loss लगा सकते हैं या फिर खुद की सेटअप है आपकी तो उस पर भी work कर सकते हैं।
नए लोगो के लिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
कोई भी व्यक्ति पहली पहली बार शेयर बाजार में निवेश तथा ट्रेनिग करने आता है तो वह ज्यादातर प्रॉफिट पर ध्यान देते है और लॉस को हल्के में ले बैठते है और उसे स्टॉपलॉस के बारे में कुछ नॉलेज ना होने के कारण उसकी कैपिटल जीरो हो जाती है। फिर बाद में उन्हें पता चलता है कि स्टॉपलॉस नाम का भी कोई चीज होता है। और यही गलती लोगों के लिए नुकसानदेह साबित होता है।
loss से बचने के लिए ये करे – जैसा कि मैं ऊपर से ही आपको स्टॉप लॉस पर जोर डालता आ रहा हूं। इसलिए इसे हल्के में ना लें और जब भी आप अपनी एंट्री प्वाइंट डिसाइड कर रहे हैं। वहीं पर आप यह भी डिसाइड कर ले कि हमें मार्केट को इतने पॉइंट का स्टॉपलॉस देना है तथा एक भी पॉइंट ऊपर या नीचे नहीं होना चाहिए और अपने स्टॉपलॉस को एक बार लगाने के बाद घटाना या बढ़ाना बिल्कुल भी नहीं है।
और हो सके तो लॉस से दोगुनी प्रॉफिट कवर करें और अपने टारगेट को जैसे ही हिट करता है वैसे ही हम अपने स्टॉपलॉस को उठाकर buy प्राइस पर लगा देंगे। जिससे यह होगा कि अगर मार्केट रिसर्च भी चला जाता है तो हम लोग को कोई भी लॉस्ट देखने को नहीं मिलेगा। हम अपने स्टॉप लॉस को भी कम कर सकते हैं और अपने कैपिटल को भी कम होने से बचा सकते हैं।
शेयर बाजार एक अचल समझौता होता है जहां शेयर खरीद और बेच सकते हैं, लेकिन यह काफी निवेश और निपटान की कला होती है। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स निम्नलिखित है जिसे अपनाएं:
- निवेश आयाम तय करें: आपको स्पष्ट ढंग से सोचना चाहिए कि आप कितना निवेश करना चाहते हैं और कौन से सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं। इससे आप व्यक्तिगत वित्तीय लक्ष्यों और निवेश आयाम को समझ सकते हैं।
- रिसर्च करें: शेयर खरीदने से पहले, सम्भवतः उपलब्ध सभी जानकारी का अध्ययन करें, जैसे कि कंपनी का इतिहास, प्रदर्शन, आयात और निर्यात, उत्पाद लाइन, बजट और वित्तीय रिपोर्ट।
- धीमे निवेश करें: शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए आपको धीमे निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट निवेश का उचित समय हमेशा धीमे ढंग से होता है।
- लाभ लेने और नुकसान कटें: आपको एक निवेश के लिए निर्धारित करना चाहिए कि आप कितना लाभ पाना चाहते हैं, उतना ही नुकसान कितना सहन सकते हैं। आप एक निवेश के लिए एक विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं, जिसे आप प्राप्त करना चाहते हैं और अगर आप उस लक्ष्य को प्राप्त नहीं करते हैं तो निवेश से बाहर निकल जाएं।
- निवेशक के अनुभव का उपयोग करें: अगर आप शेयर बाजार में नए हैं, तो आपको अधिक से अधिक निवेशकों के अनुभव से लाभ उठाना चाहिए। निवेशकों के साथ बातचीत करें और उनसे सलाह लें जो शेयर बाजार में अधिक अनुभवी होते हैं।
- वित्तीय स्थिरता बनाए रखें: आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि शेयर बाजार एक उच्च जोखिम वाला निवेश होता है। इसलिए, आपको वित्तीय स्थिरता बनाए रखना चाहिए ताकि आप नुकसान से बच सकें।
- निवेश के लिए समय रखें: निवेश के लिए सही समय चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है। शेयर बाजार के मूल्य बदलाव के आधार पर, निवेश के लिए समय रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
उपयुक्त टिप्स का उपयोग करके आप शेयर बाजार में नुकस नुकसान से बच सकते हैं और अधिक से अधिक निवेशों से लाभ उठा सकते हैं। याद रखें, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले संपूर्ण जानकारी और विश्लेषण का उपयोग करें, ताकि आप उचित निवेश कर सकें और नुकसान से बच सकें।
Note – स्टॉप लॉस के अलावा मार्केट में ऐसी कोई भी ऑप्शन नहीं है जो आपको loss होने से बचा सके इसलिए इस टॉपिक पर अधिक जोर डालें
क्या सीखा ?
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स लेख से संबंधित आपके मन मे कोई भी डाउट हो या फिर कुछ ऐसी टॉपिक जो हम इस लेख में कवर नहीं कर पाए हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं मैं उस पर अवश्य आर्टिकल लिखूंगा तथा आर्टिकल अपडेट करने की कोशिश करूंगा और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ भी post को साझा करें। जिनसे वह भी शेयर बाजार के बारे में अधिक से अधिक नॉलेज गेन कर सके और अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को अच्छी दिशा दे सकें।
-
Bloody Daddy Full Movie Download Filmyzilla 480p -Shahid Kapoor Movie New
-
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Full Movie download In Hindi