शेयर मार्केट की जानकारी रखना हर किसी की बस की बात नहीं है। इस बाजार से वही लोग पैसे कमा सकते हैं। जो शेयर बाजार में हमेशा अपडेट रहते हैं। कई बार हम लोगों के मन में यह सवाल उत्पन्न होती रहती है कि Share Market Me Paise Kaise Lagaye तो इसका उत्तर है आज के इस लेख को पढ़ने के बाद बड़े आसानी से शेयर बाजार से जुड़ी कुछ जानकारी तो हासिल कर ही सकते हैं बल्कि यह भी जान पाएंगे कि share market me invest kaise kare
जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया हर व्यक्ति शेयर बाजार का नॉलेज नहीं रख सकता। इसलिए आपका यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि जो यह लेख लिखा है उसे शेयर बाजार से जुड़ी नॉलेज है भी या नहीं तो इसका उत्तर है मैं पिछले 1 साल से ट्रेडिंग करता आ रहा हूं। जिससे मुझे कुछ तो जानकारी है इसलिए आप मुझ पर इतना तो भरोसा कर ही सकते हैं कि शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट किस तरीके से किया जाता है।
शेयर मार्केट में एंट्री लेने के लिए कुछ नियम और स्टेप बने होते हैं। जिस तरीके से हम अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों में खाते की जरूरत होती है उसी तरीके से शेयर बाजार में हमें एंट्री करने के लिए एक डिमैट अकाउंट की जरूरत होती है। जिसे आप स्टॉक मार्केट अकाउंट भी बोल सकते हैं।
भारत में ऐसे बहुत सारे ब्रोकर मौजूद है जहां पर डिमैट अकाउंट फ्री में ओपन कर सकते हैं तथा कुछ ऐसे भी ब्रोकर है जो खोलने के कुछ पैसे लेते हैं। लेकिन सभी ब्रोकर का कार्य एक ही है। उनमें से आपको किसी भी ब्रोकर को चयन करना है जो आपके नगर मेंl अच्छी तरीके से कार्य कर रहा तथा जो लोगों को ज्यादा पसंद हो।
आपको जो भी ब्रोकर पसंद आए उसका मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसमें आधार कार्ड तथा पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को फॉर्म में भर कर आप शेयर बाजार में एक डिमैट अकाउंट बड़े आसानी से ओपन कर सकते हैं। Share market me investment kaise kare यह प्रश्न का आप पहला चरण पार कर चुके हैं अब आपको कुछ घंटे तथा कुछ दिनों के लिए डिमैट अकाउंट रिव्यू में चला जायेगा।
जैसे ही आपका डिमैट अकाउंट अप्रूव होता है आप अपना कदम स्टॉक मार्केट में बढ़ा सकते हैं।
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं – Share Market Me Paise Kaise Lagaye
शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक अच्छी कैपिटल यानी पैसे होनी चाहिए ताकि कम समय में ज्यादा Share Market से मुनाफा कमा सकें।
यह मानकर चलता हूं आपका डिमैट अकाउंट ओपन हो चुका है। अब बारी आती है Share Market Me Paise Kaise Lagaye तो आप जिस भी कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। उस कंपनी के स्टॉक को अपने डिमैट अकाउंट में सर्च कर उसे खोल ले। इसके बाद आपको हर और लाल रंग में बाय और सेल का एक बटन दिखाया जाएगा। आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाने वाला है तो बाय वाले ऑप्शन को खरीदें और लगता है कि मार्केट नीचे रहने वाला है तो आप सेल की तरह जाए और अपनी डिमैट अकाउंट से पैसे को काटने के बाद अब आपका उस कंपनी में जितना आपने शेयर खरीदा होगा वह डिमैट अकाउंट में show होने लगेंगे।
अब आपका शेयर बाजार में पैसा लग चुका है। आपको अपने टारगेट और स्टॉपलॉस को ध्यान में रखना है और जब आपको लगे कि हमारे टारगेट तक पहुंच गया है तो आप मुनाफा लेकर मार्केट से निकल सकते हैं और इन्वेस्टमेंट शेयर बाजार में आपका गलत जा चुका है तो अपने स्टॉपलॉस पर उस शेयर से निकल जाए ताकि आगे चलकर और भी उसमें घाटा न सहना पड़े।
डीमेट अकाउंट खोलने के लिए अच्छे ब्रोकर का नाम
वैसे तो सभी को कर एनएसई और बीएसई लिस्टेड होते हैं लेकिन कुछ लोगों को पसंद नहीं है ब्रोकर निम्नलिखित है।
Angal One
Groww
Upstox
5Paisa
Zerodha
share market me investment kaise kare
सबसे पहले आप डिमैट अकाउंट को ओपन करें इसके बाद जिस भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। उसकी chart पर जा कर share खरीद या बेच सकते है।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के दौरान क्या-क्या बातों पर ध्यान देना चाहिए
जिस भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर रहे हो उस कंपनी पर आपको भरोसा होना चाहिए। वह पिछले कई वर्षों में उसकी किस तरीके से परफॉर्मेंस है और हमें एक अच्छी एंट्री प्वाइंट डिसाइड करनी है ताकि उस पॉइंट पर आता है तो शेयर को खरीद सके।
long term investment kya hai
लॉन्ग टर्म 1 तरह के इन्वेस्टमेंट ही है लेकिन इस इन्वेस्टमेंट में कई वर्षों तक अपने इन्वेस्टमेंट को उस स्टॉक में होल्ड कर रखना होता है जिससे आने वाले समय में अच्छी मुनाफा दे सके।
Share Market में इन्वेस्टमेंट करने के पावरफुल नियम कोन सा है?
स्टॉक में एंट्री लेने से पहले स्टॉप लॉस डिसाइड करना, और अपने स्टॉप लॉस पर स्टॉक से बाहर निकलना ही सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट का नियम है।
आखरी लाइन
मुझे उम्मीद है आपको Share Market Me Paise Kaise Lagaye इस प्रश्न का उत्तर मिल चुका होगा फिर भी आपके मन में कोई डाउट या फिर शंका उत्पन्न हो रहा हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द आने का कोशिश करूंगा और हो सके तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें जिनसे वह भी जान सके कि Share Market Me Paise Kaise Lagaye
-
Bloody Daddy Full Movie Download Filmyzilla 480p -Shahid Kapoor Movie New