Share Market Se Paise Kaise Kamaye बहुत सारे लोगों के जुबान पर बातें आती रहती है। लेकिन मेरा मानना है किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे मे थोड़ी नॉलेज लेने के बाद खुद से उसके अंदर थोड़ी बहुत रिक्स लेकर कूदते ही उससे जुड़ी तरह-तरह की जानकारी हमें लेने पर मजबूर करें देती हैं। जैसा कि मैंने बताया खुद से रिक्स लेना।
मैं भी इस लेख को लिखने से पहले पिछले 6 महीनों से शेयर बाजार की नॉलेज रखते आ रहा हूं। जहां पर मेरे सीखने का सफर एक Demat Account से किया जहां पर हमने एक डिमैट अकाउंट खोलकर वहां पर छोटी सी क्वांटिटी 2 से 3000 लगाकर हमने शेयर बाजार में निवेश करना स्टार्ट किया। जहां पर मुझे वह सारे पैसे लॉस में कनभट होते दिखे जिसके कारण हमारा मन और दिमाग सोचने पर मजबूर किया और कुछ ऐसी भी जानकारी शेयर मार्केट इससे जुड़ी मिली जो कि शायद शुरुआती दौर में कोई किताब या फिर कोई कोर्स नहीं सिखा सकता था।
लोग कहते हैं ना कि कुछ खोने के बाद उसकी एहसास होती है उसी तरह हमारे साथ भी हुआ जब मैंने वह ₹3000 लगाकर शेयर बाजार में निवेश किया और वह सारे लोश हुए तो मेरा मन उस पैसों को लाने के प्रति बहुत ही घबराने लगा और उन पैसों के लाने के लिए इतना खुद के अंदर नॉलेज गेन किया जिससे मैंने अभी उस 3000 को इजीली चुटकी में ला सकता हूं।
मैं नहीं कहता कि आप शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा ही लगाओ बल्कि उसे थोड़ी बहुत जानो समझो इसके बाद ही उस कार्य को करने के लिए आगे बढ़ो। चलिए यह तो रही थी मेरी जर्नी अब आपको बताते हैं। शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए यह केवल आर्टिकल ही नहीं बल्कि मेरी एक्सपीरियंस से जुड़ी हुई है। आप चाहे तो यह सारी लेख को पढ़कर बहुत अच्छी सी नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए तरह-तरह की टेक्निक और जरिया होती है।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)
- स्टॉक में इन्वेस्ट करके
- ट्रेडिंग पोजिशन बनाकर
इन दोनों के अलावा और भी शेयर मार्केट से पैसा कमाने की जरिया होती है लेकिन मुझे इन दोनों पर ज्यादा कमांड है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आपके साथ एक मेनुआन नॉलेज शेयर करूं इसीलिए मैं केवल इन्हीं दोनों पर चर्चा करूंगा और अधिकतर शेयर मार्केट से जुड़ी नॉलेज में इन्हीं दोनों के बारे में बात होती है और बड़े-बड़े कोर्सों में इन्हीं दो जरयो को सिखाया जाता है शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए।
स्टॉक में इन्वेस्ट करके पैसा कैसे कमाएं (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)
स्टॉक शब्द हर व्यक्ति कहीं न कहीं किसी के मुंह से अवश्य सुना होगा शायद उस समय आपका ध्यान उस शब्द पर नहीं रहा लेकिन स्टॉक एक कंपनी की आर्थिक स्थिति से लेकर उसकी फंडामेंटल तथा उससे जुड़ी तरह-तरह की जानकारी आपके साथ साझा करती है।
आप कभी बाजार गय होंगे तो आपने तेल या फिर पेंट वगैरा के प्राइस को ऊपर नीचे होते देखा होगा ये सारे कारण स्टॉक मार्केटिंग के जरिए ही होती है। जब उसकी शेयर घटती है तो उसकी प्राइस में भी गिरावट आ जाती है। और जब उसकी शेयर बढ़ती है तो उसकी प्राइस में भी बढ़ोतरी होती है। उसी तरह शेयर मार्केट में विभिन्न ब्रांडो की स्टॉक होती है। जैसे कि आपने कोई स्टॉक चुना टाटा मोटर्स यानी ये स्टॉक टाटा की कंपनी से जुड़ी है और इसमें आप इन्वेस्ट करते हैं तो ऐसा नहीं है कि व्यक्ति को स्टॉक खरीदने के बाद प्रॉफिट ही होता है बल्कि लॉस भी देखने को मिल सकता है।
एक सही स्टॉक की चुनाव कैसे करे
चलिए मैं मानकर चलता हूं आप स्टॉक से जुड़ी रुचि रखते हैं और लंबे समय के लिए किसी कंपनी का स्टॉक buy करना चाहते हैं। लेकिन आप चाहते हैं कि मुझे इस स्टॉक से आने वाले समय में अच्छे रिटर्न मिले तो इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है।
जैसा कि आपको लगता है टाटा कंपनी के शेयर आने वाले साल, 2 साल में ऊपर जाएगी तो आप इस स्टॉक को बेझिझक buy कर सकते हैं। यह रही आपकी दिमाग की सोच जहां पर कल्पना काम कर रही है कि इस स्टॉक को buy करने के बाद हमारे पैसे को आने वाले समय में रिटर्न अच्छा देगी।
टेक्निकली रूप से चुनाव के पश्चात जो स्टॉक पर आपको ऐसा लगत हैं उसकी अधिक चांसेस होती है कि वह स्टॉक आने वाले समय में 100 से 200 गुना आपके पैसों को डबल करके देगी इसका चुनाव करने के लिए। उस कंपनी की सारी इनफार्मेशन जुटाने होती है। जैसे उस कंपनी का CEO किस तरह का सोच रखता और वह जो प्रोडक्ट बना रहा है वह अपने प्राइस से दुगनी भाव में बेच पा रहा है कि नहीं और वह जब से स्टार्ट शुरु हुआ है तब से उसकी अब तक की स्टॉक प्राइस बढ़ रही है या घट रही है। यह स्टॉक किसी भी कंपनी का हो सकता है। अगर यह जानकारी किसी स्टॉक में पॉजिटिव देखने को मिले तो उसकी अधिक चांसेस होती है कि आने वाले समय में वह स्टॉक एक हाई लेवल पर जाएगी।
किसी भी स्टॉक से पैसा कमाने के लिए स्टॉक को बाय करना होता है। जैसा कि किसी कंपनी का स्टॉक एक रुपए का आज चल रहा है जिसे आप खरीदते हैं और आने वाले समय में 500 या हजारों रुपए टच कर लेती है तो आपने जितने कंपनी के शेयर खरीदे थे वह सारे शेयर वर्तमान में चल रहे सरप्राइस के अनुसार बिकेंगे। यानी मानकर चलता हूं किसी कंपनी का शेयर आपने ₹1 के भाव से 50 शेयर खरीदे थे जो कि आज चल रहे हैं हजार रुपए का एक स्टॉप यानी जिस पैसे को 50 शेयर खरीदने में ₹50 पिछले समय में इन्वेस्ट किया था। वह स्टॉक आज 1000 होने के बाद 50000 का रिटर्न देने के लिए तैयार है। इसी तरीके से स्टॉक मार्केटिंग से पैसा कमाया जाता है।
ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाएं (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)
ट्रेडिंग का नाम हर व्यक्ति कहीं ना कहीं किसी के मुंह से अवश्य सुना होगा लेकिन अधिकतर लोग बोलते हैं ये एक तरह की गेंबलिंग है लेकिन मेरा मानना है जब आप इसकी नॉलेज लेते जाएंगे तो आपको इसके अंदर की सारी जानकारी मिलने लगेगी।
Trading दो तरीकों से किया जा सकता है पहला किसी स्टाक को चुनाव करके उसके ऊपर ट्रेडिंग कर सकते हैं। ट्रेडिंग स्टॉक के जैसा नहीं होता है।
आपका स्टॉक गिर रहा है अभी उठ रहा है बशर्ते आपको सही पोजीशन बनानी आनी चाहिए अगर मार्केट गिरवी भी रहा है तो भी ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमाया जा सकता है और उठ भी रहा है तब भी पैसा कमाया जा सकता है बशर्ते सही समय पर आपको enter करना होता है कि अब मार्केट गिरेगी और अब मार्केट उठेगी तब पोजीशन उसी डायरेक्शन में बनाना है जिस डायरेक्शन के लिए आप पोजीशन कर रहे अगर आपका चुनाव सही होता है तो अच्छे रिटर्न मिलते हैं और गलत साबित होने के बाद पैसे लॉस होता हैं।
ट्रेडिंग का समय भी दो प्रकार से होता है पहला आप intraday यानि एक ही दिन में किसी कंपनी या फिर निफ़्टी, बैंक निफ़्टी जैसे स्टॉक में अपना पैसा लगाकर उसी दिन की आखिरी समय पर 3:15 से पहले निकलना होता है अगर आपका प्रॉफिट हो या फिर लॉस वरना आपका ब्रोकर ऑटोमेटिक दिन के आखरी समय होने के बाद निकाल देगा।
एक ट्रेडिंग कैरीफॉरवार्ड होती है जहां पर किसी भी स्टॉक की मंथली या वीकली का समय होता है इसमें थोड़ी मोमेंटम पकड़ में आती है क्योंकि अगर आप वीकली के लिए ट्रेडिंग पोजीशन प्लान कर रहे हैं तो आज से अगले 7 दिनों के लिए यह प्रेडिक्ट करना होता है कि मार्केट ऊपर दिशा में जाएगी या फिर नीचे और जिस तरह से आप इंट्राडे में ट्रेडिंग करते हैं उसी तरीके से cary forword में भी कर सकते हैं बशर्ते आपको यहां पर डेली ट्रेडिंग पोजीशन बनाने और निकालने की जरूरत नहीं है बल्कि उसे मंथ या फिर वीक के लास्ट दिन निकाल सकते हैं जिस दिन उस स्टॉक या फिर निफ़्टी, बैंक निफ़्टी का समय समाप्त हो रहा हो।
नोट
किसी भी कंपनी या फिर ट्रेडिंग करने के लिए एक डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है इसके लिए मार्केट में तरह-तरह की मोबाइल ऐप तथा बेसाइड है जैसे चॉइस, एंजल वान, जीरोधा, धान, पेटीएम डिमैट अकाउंट, upstoke, Groww इत्यादि जैसे तरह-तरह की मार्केट में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए एप्लीकेशन मौजूद है आप किसी भी एक पर जाकर अपनी डिमैट अकाउंट खोलकर वहां पर ट्रेडिंग पोजीशन या फिर किसी स्टॉक के ऊपर अपने स्टॉक मार्केटिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
ओलायम्प्या ट्रेड से पैसा कैसे कमाएं
एक्सपर्ट ओप्सन से पैसा कैसे कमाएं
आखरी लाइन
मुझे उम्मीद है Share Market Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी तरह-तरह की नॉलेज आपके साथ साझा कर पाय होंगे। फिर भी इस लेख से जुड़ी आपके मन में कोई समस्या या फिर कोई ऐसी प्रश्न उत्पन्न हो रही हो जो आप जानने का प्रयास कर रहे हो और आपके पास उस प्रश्न का उत्तर नहीं हो तो आप मुझसे बेझिझक जुड़ सकते हैं।