2023 के कार्तिक आर्यन की तरफ से एक रीमक्स मूवी आने वाली है इस मूवी का नाम है शहजादा यह मूवी हमें सिनेमाघरों में 17 फरवरी को देखने को मिलने वाला है। Shehzada Movie Download से लेकर स्टोरी भी शेयर करने वाले हैं।
Ala Vaikunthapurramuloo movie जो साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन का मूवी है। जिसे कार्तिक आर्यन अपने अंदाज में इसे फिर से दोबारा बनाने जा रहे हैं। हालांकि जितना Ala Vaikunthapurramuloo को ऑडियंस का साथ मिल चुका है। उससे कम ही शहजादा मूवी को मिलने वाली है क्योंकि अधिकतर लोग अल्लू अर्जुन के द्वारा दिया गया मूवी को देख चुके हैं।
वे लोग इस मूवी में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं लेकिन जो बॉलीवुड lover है और जो कार्तिक आर्यन को देखना चाहते हैं कि उनकी अल्लू अर्जुन से कितनी बेहतरीन एक्टिंग है उन लोगों के लिए यह मूवी काफी एक्साइटिंग हो सकती है। हालांकि मैं Shehzada movie Review को लिखने से पहले अल्लू अर्जुन का मूवी अच्छी से देख चुका हूं। जिसमें उनका style और एक्टिंग नेक्स्ट लेवल है मुझे नहीं लगता कि उस मूवी का लेवल शहजादा मूवी में देखने को मिल पाएगा।
Shehzada Movie Story
जैसे कि मैंने बताया Ala Vaikunthapurramuloo मूवी जो अल्लू अर्जुन का है वह मैं पूरी तरह से देख चुका हूं। इसलिए Shehzada Movie Story बखूबी आपके साथ साझा कर सकता हूं।
मूवी की कहानी 2 परिवार की है इस मूवी में यह दिखाने की कोशिश किया गया है कि सच को कभी छुपाया नहीं जा सकता मूवी की कहानी दो बच्चों से शुरू होती है। जहां पर एक परिवार का बच्चा अमीर होता है और दूसरे का गरीब लेकिन दोनों परिवार की आपस में दोस्ती होने का कारण और सौभाग्य से एक ही दिन दोनों बच्चे का जन्म हुआ जहां पर गरीब परिवार का पिता अपने बच्चे को बदल देता है ताकि उसका बच्चा। वह हर खुशी को एक्जिस्ट कर सके जो मैं नहीं दे सकता।
Directed | Rohit Dhawan |
Release date | 17 February |
Distributed | AA Films |
Writter | रोहित धवन हुसैन दलाल Trivikram Srinivas |
Language | Hindi |
परंतु यह बात अमीर परिवार के माता-पिता को नहीं मालूम होता है। कि उसका बच्चा नहीं है। मूवी की कहानी ऐसे ही उन दोनों बच्चों को 30 – 35 वर्ष होने तक चलती रहती है। बाद में गरीब परिवार के पिता जो बदला हुआ बच्चा था उसको ज्यादा भाव नहीं देता बल्कि उसके वास्तविक बच्चा होता है उसी के परिवार के घर का वॉचमैन तथा सिक्योरिटी का कार्य करता है ताकि वह अपने बच्चों को हर समय देखता रहे। लेकिन उसका बच्चा काफी कम बोलता है और जैसे भोला भाला सा दिखाई पड़ता है और उसे फैमली बिजनस में कोई मन नहीं लगता।
पर वही पर जो अमीर फैमिली की बच्चा होता है वह काफी अच्छी तरीके से पढ़ाई करता है और उसे बिजनेस में काफी इंटरेस्ट होता है लेकिन वह अपनी फैमिली की आर्थिक हालत देखकर business शुरू नहीं कर सकता। इसलिए उसे जॉब के लिए try करना पड़ता है लेकिन उसे कोई जॉब भी नहीं मिल पाती फिर भी ट्राई करता रहता है।
तभी एक दिन अपनी रियल माता पिता को संकट में देख कर उसे बचाता है लेकिन उसे मालूम नहीं होता कि इसके वास्तविक माता-पिता है फिर भी बचाता है और उसके वास्तविक माता-पिता होते हैं वाह यह जानकर खुश होते हैं कि इसमें हमारी जान बचाई और यह हमारे सिक्योरिटी का बेटा होता है। इसलिए उसे अपने बिजनेस में जॉब का लेटर देते हैं इसी तरीके से उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जाती है।
लेकिन जो गरीब पिता होता है वह नहीं चाहता कि उस कंपनी में उसका बेटा कार्य करें इसलिए उसे चाहता है कि किसी तरीके से कंपनी से उसे दूर रखें और गरीब पिता चाहता है कि हमारा बच्चा है इस फैमिली बिजनेस का अगला CEO बने लेकिन ऐसा नहीं हो पाता उसे बिल्कुल फैमिली बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं होता।
लेकिन उसके जब गरीब पिता यह बताता है कि मैं तुम्हारा पीता नहीं हूं बल्कि तुम जहां कार्य कर रहे हो वह तुम्हारे रियल माता-पिता है यह बात सुनकर उसे काफी दुख होती है लेकिन वह नहीं चाहता कि मैं उन्हें बताऊं कि मैं उसका बेटा हूं और वह घुट-घुट कर जीते रहता है। लेकिन किसी कारणवश अमीर फैमिली के दादा को यह बात पता चल जाती है कि हमारे पास में जो बच्चा है वह हमारा रियल बच्चा नहीं है।
दादा को पता चलने की बाद उसे धीरे-धीरे फैमिली में लाने की कोशिश करता है और उसे पूरे परिवार के साथ घुलने मिलने देता है। और बाद में पूरे फैमिली को पता चल जाती है कि बच्चे की अदला बदली हुई है। लेकिन जो गरीब परिवार बड़ा बच्चा होता है वह नहीं चाहता कि मैं किसी भी माता-पिता को छोड़ूं।
इसलिए वह दोनों जिंदगी जीता है । और बाद में दोनों बच्चों को वह हर दोनों माता-पिता का सुख शांति मिलता है जो नहीं मिल पाया था। इसी तरीके से कुछ एक्शन सीन भी आते हैं जो फैमिली बिजनेस को चलाने में हुआ करती है जहां पर कुछ फाइट सीक्वेंस देखने को मिलता है और मूवी की ending होती है
Shehzada Movie Trailer in Hindi
Shehzada Movie download Filmyzilla
हालांकि यह मूवी आते ही हमें नहीं ott और ना ही किसी other प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा यह movie सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा लेकिन जो Shehzada Movie Download करना चाहते हैं वह गूगल पर जाकर विभिन्न साइट से ज्यादा मूवी को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Disclaimer
मै किसी भी एयरटेल मूवी डाउनलोडिंग साइट का प्रमोट नहीं कर रहा हूं। किसी भी वस्तु की चोरी दंडनीय अपराध है तथा कानून की नजर में एक अपराधी माना जाएगा।