Skip to content
Hindi-Saro
Menu
  • Home
  • Movie
  • Google
  • Game
  • App
  • Mobile
  • Technology
  • Blogging
  • Make Money
Menu

Top 12 Internet ki Majedar Website | अमेजिंग वेब्सीटेस इन हिंदी

Posted on September 27, 2020
Rate this post

आज हम बात करेंगे। top 12 Internet ki अद्भुत वेबसाइट के बारे में जिसमें से कुछ website के बारे में आपको मालूम भी होगा और कुछ नहीं भी।

Table of Contents

  •  1. Remove.bg
  • 2. fast.com
  • 3. websiteoutlook.com
  • 4. screenshot.guru
  • 5. pixabay.com
  • 6. accountkiller.com
  • 7. getemoji.com
  • 8. Airhorner.com
  • 9. unsplash.com
  • 10. about.me
  • 11. y2mate.com
  • 12. Canva.com
      • Conclusion

 1. Remove.bg

क्या आप एक डिज़ाइनर हो अगर हां तो यह वेबसाइट आपकी बहुत काम आ सकती है। इस वेबसाइट की मदद से आप कई घंटों का काम कई सेकेंडों में कर सकते हैं। इस वेबसाइट में फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं, और कोई भी बैकग्राउंड ऐड सकते हैं। 

मेरे प्रयोग करने का कारण – क्योंकि यह फ्री वेबसाइट है। दूसरी बाते आप किसी फोटो का बैकग्राउंड एडिट करने के लिए फोटोशॉप में जाते हैं, तो बहुत समय लग जाता है।

 परंतु इस websait में आप जैसे ही इमेज अपलोड करते हैं। उसके जस्ट कुछ ही सेकंड में| बैकग्राउंड फ्री कर इमेज दे देता है। जो कि प्रोफेशनल तरीके से बैकग्राउंड एडिट करता हैं।

अपने websait पर traffic कैसे लाए

2. fast.com

क्या आप अपनी internet speed को टेस्ट करने के लिए किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं।

 अगर हां तो यह वेबसाइट आपकी कुछ फोन की app spece को कम करने में मदद कर सकता है। इस वेबसाइट में आप अपनी इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं। बिल्कुल फ्री में यह बिल्कुल आपकी रियल टाइम इंटरनेट स्पीड बताती है।

Amazing websait
अमेजिंग वेब्सीटेस इन हिंदी

3. websiteoutlook.com

क्या आप किसी वेबसाइट की एलेक्सा renking Backlink Moz रैंकिंग इत्यादि जैसे चीजों को चेक करना चाहते हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद से किसी वेबसाइट का लिंक डालते ही वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन आपके स्क्रीन पर दिखने लगती है।


 जिससे आपको यह पता लग जाता है, कि आपको अपनी वेबसाइट को रंग कराने के लिए कितने बैकलिंक और कितने डोमेन अथॉरिटी की जरूरत है।

Wikipedia से backlink कैसे बनाएं


4. screenshot.guru

इस वेबसाइट की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं, कि वह वेबसाइट किस तरह की डेक्सटॉप स्क्रीन पर दिखता है।


 आसान सा प्रोसेस है आपको सिर्फ किसी भी वेबसाइट की डेक्सटॉप वर्जन स्क्रीन देखनी हो। तो आप उसकी लिंक को कॉपी कर इस वेबसाइट की बॉक्स में पेस्ट कर देख सकते हैं कि वह किस तरह का डेक्सटॉप पर दिखेगा।


5. pixabay.com

इस वेबसाइट पर 1.6miliin ऐसे इमेज है। जो  कॉपीराइट फ्री image है। अगर कॉपीराइट के बारे में बोलूं तो कॉपीराइट ऐसी चीज है। जिसकी मदद से आप किसी को भी स्ट्राइक दे सकते हैं। मैं आपको समझाने का प्रयास करता हूं। अगर मेरा इमेज किसी ने यूज़ करने की कोशिश की बिना मेरी परमिशन के तो मैं उसे स्ट्राइक दे सकता हूं।


 यानी मैं उस पर एक्शन ले सकता हूं। अगर आप एक ब्लॉगर हैं। तो pixabay आपके लिए एक बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है, इमेज डाउनलोडिंग के लिए।


6. accountkiller.com

यह वेबसाइट के द्वारा आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को परमानेंटली मिटा सकते हैं।

न्यूज़ लिख कर पैसे कमाए घर बैठे जानिए- पूरी जानकारी

7. getemoji.com

इस वेबसाइट पर लाखों से भी ऊपर इमोजी हैं। जिसका आप उपयोग कॉपी कर कर सकते हैं।


 अगर आपको इमोजी नहीं मालूम तो इमोजी आपके कीबोर्ड में होते हैं। जैसे मैं दिखाने की कोशिश करता हूं। (😉🤣💗💪👍) इस तरह के simbol को ही इमोजी कहते हैं। अगर आपको इस वेबसाइट से इमोजी का प्रयोग करना है। तो वहां से कॉपी करके और फिर आपको जिस जगह उस इमोजी का प्रयोग करना है। वहां पर पेस्ट कर दीजिए।


8. Airhorner.com

यह वेबसाइट वैसे तो कोई काम का नहीं है। परंतु आपको जब भी लगे की थोड़ा मनोरंजन किया जाए तो। आप इस वेबसाइट को खोल सकते हैं। इस वेबसाइट में आपको सिर्फ लाल रंग का गोल बटन मिलेगा। उस पर आपको टच करना है, या टच करते रहना। आपको गाड़ी का horn बजता है। उसी तरह का बजेगा।

Internet ki majedar website
गजब वेबसाइट

9. unsplash.com

इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे वॉलपेपर मिल जाएंगे।

या फिर आप एंड्रॉयड के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर आप लैपटॉप के लिए।


यह वेबसाइट आपको कॉपीराइट फ्री वॉलपेपर प्रदान करती है। जिसका उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। बिना किसी कठिनाई की।


10. about.me

इस वेबसाइट से आप अपने बारे में एक बायोडाटा बना सकते हैं। आपसे कभी ना कभी कोई आपके बारे में जरूर पूछा होगा।


 परंतु आप उसे अपने बारे में पूरी बातें नहीं बता पाए होंगे। उस कंडीशन में आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इस वेबसाइट में आपको अपना पूरा बायोडाटा लिखना होगा फिर आप इस लिंक को आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं। वह आपकी बायोडाटा पूरी read सकता है।


11. y2mate.com

इस वेबसाईट के द्वारा यूट्यूब वीडियो download कर सकते हैं।

मुझे लग रहा है। कि इस वेबसाइट पर अभी भी काम चल रहा है। बहुत सारे अपडेट ला रहा है। हो सकता है, आने वाले समय में बहुत सारे टूल आपको सिर्फ एक ही वेबसाइट में मिल सकता है। इसलिए इस वेबसाइट का उपयोग आप एक बार जरूर कीजिए आपको बहुत अच्छा लगेगा।


12. Canva.com

Canva website का उपयोग कर आप बहुत सारे फीचर का फायदा ले सकते हैं। इसमें आपको फोटोशॉप का जैसा सरा इंटरफ़ेस मिलता जुलता है। जिसमें सिर्फ ड्रैगन ड्रॉप कर फोटो बनाना है। और फिर आप इसकी मदद से बुजेनेस कार्ड बना सकते हैं। Logo बना सकते हैं, यूट्यूब वीडियो intro बना सकते हैं,  animetion वीडियो बना सकते हैं।


 इस पर बहुत सारे फीचर है। जिसका आप फ्री और प्रीमियम दोनों में कर सकते हैं इसका एक android.app भी है प्ले स्टोर पर Canva नाम से या फिर आप वेबसाइट का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Paytm cash कमाए game खेल कर।

Conclusion

मुझे पूरी उम्मीद है। की आपको top 12 Internet ki गजब वेबसाइट आपको काफी अच्छा लगा होगा। अगर आपको इसी तरह को website के बारे मालूम है, तो मुझे बताइए मै उन्हें भी इन लिस्ट में add करूंगा। दोस्तो इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या है तो मुझे बताए। और अपने सहपाठियों के साथ शेयर करें। Thank for Read


Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • YouTube
  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • [Download 480p 720p 1080p ] Brahmastra Full HD Movie Download | Ranbir Kapoor Brahmastra Movie Download
  • { Download 480p, 720p } India Lockdown Movie Download Filmywap
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • 0 रुपय से पैसा कमाने का तरीका | घर बैठे पैसा कमाएं 2022 में।
  • 10+ तरीके मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प और Game 2022
  • About
  • Contact
  • Disclaimers
  • DMCA
  • Privacy policy
  • Terms And Condition

Recent Posts

  • Top 8 Share Market Books In Hindi – शेयर मार्किट बेस्ट बुक इन हिंदी
  • Share Market Se Paise Kaise Kamaye – शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
  • {480p, 720p 500MB} Shehzada Movie Download Filmyzilla and Review
  • Amigos Movie Download And Review {480p 720p}
  • Pathan Movie Download Filmywap 720p Pathan Film HD Quality
©2023 Hindi Saro | Design: Newspaperly WordPress Theme